आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार, ढाई लाख का गांजा बरामद
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना पुलिस ने एक बड़े ही शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 37 किलो 470 ग्राम अवैध गांजा भी बरामद किया है। यह गांजे को आंध्रप्रदेश से लेकर आया था और दिल्ली में सप्लाई करने वाला था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इसको पकड़ लिया। बुधवार को ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने एक शातिर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। दरसअल बिसरख पुलिस थाना क्षेत्र के चिपयाना अंडरपास के नजदीक चेकिंग कर रही थी तभी एक कार आती हुई पुलिस को दिखाई दी।
पुलिस ने उसे चेकिंग के लिए रोका इस दौरान गाड़ी में सवार युवक घबराने लगा और जब पुलिस ने उसकी गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से गांजे की भारी खेप बरामद हुई। पुलिस ने इस दौरान उसकी गाड़ी से 37 किलो 470 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस गांजे की कीमत बाजार में करीब 250000 रुपये है।
पुलिस ने इस दौरान मुन्ना नाम के तस्कर को गिरफ्तार किया जो कि मूल रूप से समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है फिलहाल यह थाना क्षेत्र के तिगड़ी में रह रहा था।
थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि यह बड़े ही शातिर किस्म का गांजा तस्कर है, जो लंबे समय से इस गाजे की तस्करी कर रहा था। यह आंध्र प्रदेश से इस गांजे को गाड़ी में छुपा कर लाया था और दिल्ली में एक व्यक्ति को सप्लाई करने वाला था।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   8 Feb 2023 7:00 PM IST