2.10 लाख वसूलने के बाद भी 50 मजदूरों को मझधार में छोड़कर भागा ट्रक चालक 

Truck driver escaped leaving 50 laborers in the lurch even after recovering Rs 2.10 lakh
 2.10 लाख वसूलने के बाद भी 50 मजदूरों को मझधार में छोड़कर भागा ट्रक चालक 
 2.10 लाख वसूलने के बाद भी 50 मजदूरों को मझधार में छोड़कर भागा ट्रक चालक 

मैहर एसडीएम ने बस से किया झारखंड के लिए रवाना
डिजिटल डेस्क सतना।
लॉकडाउन में काम बंद हो जाने के कारण मुंबई के उपनगर भिवंडी से 50 कामगारों को बिहार और झारखंड तक पहुंचाने के लिए 2 लाख 10 हजार 700 रुपए वसूलने के बाद भी ट्रक क्रमांक यूपी 72 एपी-3411 का चालक मझधार में छोड़कर भाग गया। इस दल में शामिल सद्दाम   नामक युवक ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 6 बजे मैहर के पास पहुंचने पर चालक ने कहा कि यूपी बार्डर सिर्फ 3 किलोमीटर दूर है,मगर वहां कुछ दिक्कत चल रही है। इसलिए सबको लेकर जाना मुश्किल है,पहले मैं हालात देखकर आता हूं फिर बाकी लोगों को ले जाऊंगा। यह कहकर चालक ट्रक लेकर निकल गया और वापस नहीं आया। तब भूख-प्यास से बेहाल श्रमिकों ने थाने में शिकायत की तो वहां से एसडीएम सुरेश अग्रवाल को सूचित किया गया,जिन्होंने पहले मजदूरों को भोजन की व्यवस्था कराई और  कलेक्टर अजय कटेसरिया से चर्चा करने के बाद एक बस का इंतजाम कर भेजकर सभी को झारखंड की सीमा तक छोडऩे के लिए रवाना कर दिया।
 

Created On :   19 May 2020 10:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story