बच्चा सो गया, सात घंटे स्कूल में बंद रहा
डिजिटल डेस्क, गोरखपुर। जिले के चरगवां प्रखंड अंतर्गत परमेश्वरपुर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में तीसरी कक्षा का एक छात्र करीब सात घंटे तक बंद रहा। स्कूल खत्म होने के बाद कोई छात्र छूट तो नहीं गया, इसकी जांच किए बिना स्कूल स्टाफ घर चला गया। जब सात साल का मासूम घर नहीं पहुंचा तो उसके माता-पिता उसे ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे। उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी।
बच्चे की तलाश करते-करते पुलिस भी स्कूल पहुंच गई और अंदर उसके रोने की आवाज सुनाई दी। पुलिस ने स्कूल का ताला तोड़कर बच्चे को छुड़ाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 साल का बच्चा अपनी क्लासरूम में ही सो गया और स्टाफ ने स्कूल में ताला लगा दिया और बिना किसी चेकिंग के वहां से चले गए।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   15 Feb 2023 9:31 AM IST