गोपालगंज में ग्राम प्रधान की हत्या, सीतामढ़ी में सीएसपी मालिक को गोली मारी
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के गोपालगंज जिले में गुरुवार सुबह एक गांव के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई, पुलिस ने यह जानकारी दी। 32 वर्षीय मोहम्मद कुराश अपनी बाइक से फाल्गुनी पंचायत गांव स्थित अपने घर से थावे प्रखंड स्थित अपने ईंट भट्ठे की ओर जा रहे थे। जब वह नारायणपुर गांव पहुंचे तो चार-पांच बंदूकधारियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
एक अन्य घटना में सीतामढ़ी जिले में बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने सीएसपी संचालक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और नकदी लूट ली। पीड़ित विजय कुमार अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घटना जिले के बथनाहा प्रखंड की है। आरोपियों ने शुरू में सीएसपी आउटलेट लूटने की कोशिश की, लेकिन जब विजय कुमार ने विरोध किया तो उन्होंने उसे गोली मार दी और नकदी लेकर फरार हो गए। स्थानीय पुलिस सीपीएस कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   9 Feb 2023 5:00 PM IST