सुरक्षा इंतजाम न होने से छत से गिरने से हुई थी श्रमिक की मौत, ठेकेदार पर मामला दर्ज

Worker died due to lack of safety arrangements due to falling from roof, case registered on contractor
सुरक्षा इंतजाम न होने से छत से गिरने से हुई थी श्रमिक की मौत, ठेकेदार पर मामला दर्ज
सुरक्षा इंतजाम न होने से छत से गिरने से हुई थी श्रमिक की मौत, ठेकेदार पर मामला दर्ज


डिजिटल डेस्क जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र स्थित सीओडी कॉलोनी महाराजपुर स्थित एक मकान की छत पर काम कर रहा मजदूर छत से गिर गया था और उसकी मौत हो गई थी। श्रमिक की मौत के मामले की जाँच में कार्य के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए जाने से श्रमिक की मौत होना पाया गया है। जाँच उपरांत पुलिस ने मकान मालिक व निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार विक्टोरिया अस्पताल से 20 फरवरी को सूचना दी गई थी कि कुलियाना मोहल्ला मड़ई निवासी रवि सिंह उम्र 27 वर्ष को मकान की छत पर कार्य करते समय गिरने से घायल होने पर सहकर्मी मंगल गोंटिया व मन्नू श्रीपाल द्वारा भर्ती कराया गया था जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर जाँच किए जाने पर पता चला कि सीओडी कॉलोनी निवासी राजेंद्र शर्मा के मकान में रवि सिंह तथा आशीष कोल काम कर रहे थे। उक्त मकान को तोडऩे का ठेका देवराज विश्वकर्मा ने लिया था। मकान की छत तोड़ते समय अचानक वहाँ काम कर रहा रवि सिंह नीचे गिर गया था और छत का मलबा रवि सिंह के ऊपर गिर गया था जिसमें दबकर रवि गंभीर रूप से घायल हुआ और उसकी मौत हो गई। जाँच के दौरान यह बात उजागर हुई कि   सुरक्षा के पर्याप्त साधन नहीं होने की वजह से मजदूर रवि सिंह की गिरने से आईं चोटों के कारण मृत्यु हुई है। जाँच उपरांत मकान मालिक राजेन्द्र शर्मा एवं ठेेकेदार देवराज विश्वकर्मा के विरुद्ध धारा 288, 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Created On :   22 March 2020 8:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story