मुठभेड़: गाजियाबाद में मुठभेड़ में फरार बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

गाजियाबाद में मुठभेड़ में फरार बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे
  • गाजियाबाद में मुठभेड़
  • स्वाट टीम और थाना मोदीनगर पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़
  • 19 अक्टूबर की शाम को हुई थी मुठभेड़

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद में 19 अक्टूबर की शाम को स्वाट टीम और थाना मोदीनगर पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश फरार हो गया था। पुलिस ने बीती देर रात इस बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपों पर लूट, चोरी, डकैती समेत अन्य अपराधों के करीब एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है।

स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना मोदीनगर पुलिस ने गुरुवार शाम को हुई पुलिस मुठभेड़ से भागे हुए दूसरे अपराधी की तलाशी अभियान के दौरान 1 बिना नम्बर की पल्सर बाइक सवार वांछित चैन स्नैचर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुआ है। इसको घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र तथा लूटी हुई चेन/नगद रुपए तथा लूट में इस्तेमाल पल्सर बाइक बरामद हुई है।

स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा रोरी रोड मोदीनगर रोड के पास 1 बिना नंबर की काली पल्सर पर सवार अपराधी तथा थाना मोदीनगर पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान 1 शातिर चैन स्नैचर गैंगस्टर अपराधी रवि वर्मा को पैर मे गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। अभियुक्त रवि वर्मा पर लूट/डकैती/शस्त्र अधिनियम /चोरी/ गैंगस्टर आदि के करीब 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

घायल अभियुक्त रवि पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह अपनी पल्सर से अपने साथी अनुज के साथ मिलकर मोदीनगर गाजियाबाद से करीब आधा दर्जन महिलाओं से चेन छीनी थी तथा इसके अलावा अन्य कई लूट, स्नैचिंग की घटनाओं को विभिन्न जनपदों में अंजाम दिया है। पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान वह अपनी पल्सर बाइक से भाग गया था तथा पुलिस चेकिंग की वजह से रास्ते में जंगल में छिप कर बैठ गया था।

उसके बाद अंधेरा का फायदा उठाते हुऐ रोरी रोड से होता हुआ मेरठ की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पकड़े गए आरोपी ने बताया है की वह लूटी हुई चेन को मेरठ के दीपक गुप्ता नामक सुनार को बेचता था, जिसकी दुकान लक्ष्य ज्वेलर्स के नाम से रिठानी मेरठ में है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Oct 2023 5:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story