शारदीय नवरात्रि: उज्जैन के मंदिर में लगाया गया शराब का भोग

उज्जैन के मंदिर में लगाया गया शराब का भोग
  • ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी उज्जैन
  • शारदीय नवरात्रि की अष्टमी
  • महामाया और महालया देवी को लगाया शराब का भोग

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी उज्जैन में शारदीय नवरात्रि की अष्टमी के मौके पर महामाया और महालया देवी को शराब का भोग लगाया गया।

परंपरा के मुताबिक, यह रस्म अदायगी कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने पूरी की। विक्रमादित्य के कल से चली आ रही परंपरा के मुताबिक सुख शांति और समृद्धि के लिए श्री चौखंबा माता मंदिर में शराब की धार अर्पित की जाती है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने विधि विधान से पूजन किया और शराब का भोग लगाने के बाद हाथ में शराब से भरी हांडी थामी और उसे लेकर कुछ दूर तक चले। उसके बाद यह हांडी कोटवार को थमा दी गई।

यह यात्रा लगभग 27 किलोमीटर लंबी होती है और पूरे रास्ते में शराब की धार गिराई जाती है। इस 27 किलोमीटर की परिधि में अनेक मंदिर स्थित हैं। इस रास्ते में भूखी देवी, हरसिद्धि देवी, चौखंबा माता सहित 26 देवियों के मंदिर स्थित हैं जहां से होकर यह यात्रा गुजरती है।

इस यात्रा के नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न मंदिरों में अलग-अलग तरह से पूजा अर्चना की जाती है। कहा जाता है कि यह परंपरा विक्रमादित्य के काल में शुरू हुई थी और महा अष्टमी पर देवी को शराब का भोग लगाने से तमाम विपत्तियां व्याधियों से मुक्ति मिलती है। यही कारण है कि यह परंपरा अब भी जारी है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Oct 2023 7:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story