अनंत चतुर्दशी पर ऐसे सजे अवंतिका नाथ, देखें बप्पा के अनोखे रूप

Anant Chaturdashi 2017, Ujjain mahakal aarti, mahakal shringar
अनंत चतुर्दशी पर ऐसे सजे अवंतिका नाथ, देखें बप्पा के अनोखे रूप
अनंत चतुर्दशी पर ऐसे सजे अवंतिका नाथ, देखें बप्पा के अनोखे रूप

डिजिटल डेस्क, उज्जैन। स्वयंभू दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग राजाधिराज भूतभावन अवन्तिका नाथ बाबा महाकाल  के दरबार में आज अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन का उत्साह सुबह की भस्मारती से ही देखने मिला। बाबा का रूप आज एक बार फिर बप्पा के स्वरूप में नजर आया।

दस दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान हर रोज महाकार का श्रंगार गणपति के अलग-अलग रूपों में किया। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भी एक बार फिर यही नजरा देखने मिला। अर्धनारेश्वर से लेकर गणपति बप्पा के ऐसे-ऐसे रूप देखने मिले, जो भक्तों को मोहित कर देने वाले रहे। 

गणेश उत्सव के पहले दिन चतुर्थी से ही बाबा का श्रृंगार गणपित के रूपों में देखने मिल रहा है। अनंत चतुर्दशी पर भी बाबा अालाैकिक रूप में नजर आए। भस्मारती से लेकर भोग आरती तक गजानन ही दिख रहे हैं। गणेश विसर्जन का कार्यक्रम भी यहां अन्य स्थानाें की तुलना में बेहद परंपरागत रूप में किया जाता है। 

 

Created On :   5 Sept 2017 11:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story