Vinayak Chaturthi: विघ्नहर्ता गणेश जी की इस विधि से करें पूजा, सुख-सौभाग्य की होगी प्राप्ति

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर महीने में दो चतुर्थी तिथि आती हैं इनमें एक कृष्ण पक्ष और दूसरी शुक्ल पक्ष में आती है। फिलहाल, कार्तिक माह चल रहा है और शुक्ल पक्ष की शुरुआत भी हो चुकी है। इस बार विनायक चतुर्थी को लेकर असमंजस की स्थिति बन रही है। कई लोग 24 तो कई लोग 25 अक्टूबर को विनायक चतुर्थी मान रहे हैं। इस दिन कई सारे लोग व्रत रखते हैं और विघ्नहर्ता गणेश जी की विधि विधान से पूजा करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि, इससे सुख-सौभाग्य की होगी प्राप्ति होती है।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस बार चतुर्थी 25 अक्टूबर, शनिवार को रहने वाली है। इस दिन शोभन योग और रवि योग का शुभ संयोग बन रहा हैं। इस योग में भगवान गणेश की आराधना का विशेष फल प्रदान करने वाला है। इसके अलावा रात भर भद्रावास योग का संयोग भी रहेगा। आइए जानते हैं चतुर्थी की सही तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि...
यह भी पढ़े -तीर्थक्षेत्र तुलजाई नगरी में भेंडोली उत्सव संपन्न, दशावतार मठ से जुड़ी परंपरा बादस्तूर जारी
चतुर्थी तिथि कब से कब तक
चतुर्थी तिथि आरंभ: 25 अक्टूबर 2025, शनिवार की देर रात 01 बजकर 19 मिनट से
चतुर्थी तिथि समापन: 26 अक्टूबर 2025, रविवार की सुबह 03 बजकर 48 मिनट तक
पूजन विधि
- भगवान गणेश की पूजा करते समय पूर्व या उत्तर दिशा की ओर अपना मुख रखें।
- भगवान गणेश की प्रतिमा या चित्र सामने रखकर किसी स्वच्छ आसन पर बैठ जाएं।
- इसके बाद फल फूल, अक्षत, रोली और पंचामृत से भगवान गणेश को स्नान कराएं।
- अब पूजा करें और फिर धूप, दीप के साथ श्री गणेश मंत्र का जाप करें।
- इस दिन गणेश जी प्रसन्न करने के लिए तिल का लड्डू या मोदक का भोग लगाएं।
- शाम के समय में स्नान कर, स्वच्छ वस्त्र धारण कर विधिपूर्वक धूप, दीप, अक्षत, चंदन, सिंदूर, नैवेद्य से गणेशजी का पूजन करें।
- इस दिन गणेश जी को लाल फूल समर्पित करने के साथ अबीर, कंकू, गुलाल, हल्दी, मेंहदी, मौली चढ़ाएं।
- चतुर्थी की कथा सुनें अथवा सुनाएं।
- गणपति की आरती करें।
डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।
Created On :   23 Oct 2025 5:07 PM IST