स्फटिक की माला से सरस्वती जी का मंत्र जप करने से सिद्धि शीघ्र ही प्राप्त होती है तथा मां सरस्वती की कृपा से विद्या-बुद्धि निरंतर बढ़ती है। इस माला से शुक्र ग्रह के मंत्र का जाप भी कर सकते हैं। स्फटिक की माला से घर में सदा सुख-शांति बनी रहेगी।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dharm
- Bring home before new year this auspicious thing, Get progress
दैनिक भास्कर हिंदी: नववर्ष से पहले घर लाएं ये शुभ वस्तु, सालभर मिलेगी उन्नति और प्रगति

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नव वर्ष आने वाला है और नए साल में खुशहाली और समृद्धि की चाहत हर किसी को रहती है। आइए आज जानते हैं इस बार नए साल में घर में कौन सी वस्तु रखने से घर में संपन्नता और प्रसन्नता आएगी। साथ में ये भी जानें कि कौन सी वस्तुओं की सकारात्मक ऊर्जा सफलता प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाती है।


स्फटिक का शिवलिंग भी सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होता है, स्फटिक का शिवलिंग घर से हर प्रकार की नकारात्मक उर्जा को दूर करता है। जिस घर में भी यह स्फटिक शिवलिंग स्थापित कर दिया जाता है वहां से सभी प्रकार के रोगों का नाश हो जाता है।

स्फटिक पत्थर का बना हुआ श्रीयंत्र शीघ्र ही सफलता प्रदान करता है। श्रीयंत्र को घर में लाने से लक्ष्मीजी घर की ओर आकर्षित होती हैं और आपके घर में सदा आर्थिक समृद्धि बनी रहती है।

कुबेर देवता धन के देवता माने गए हैं ऐसे में इन्हें प्रसन्न रखने के सभी उपाय करना आवश्यक होता है। धन के देवता कुबेर अगर प्रसन्न होते हैं तो व्यक्ति को धन संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता। कुबेर देव को उत्तर दिशा का स्वामी माना जाता है, किन्तु उत्तर दिशा तो बहुत बड़ी होती है इसे भी 8 भागो में बांटा गया है। कुबेर देव को उत्तर दिशा के मध्य में स्थान देना चाहिए।

पिरामिड
मिस्र सभ्यता से आया पिरामिड शुभता का प्रतीक माना जाता है। स्फटिक पिरामिड में स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेक लाभ होते हैं। स्फटिक पिरामिड शरीर के शुद्धिकरण में सहायक होता है और रिश्तों के संबंधों में भी सुधार लाता है। घर में स्फटिक का पिरामिड लाने पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है। इस पर पड़ कर परावर्तित होकर लौटने वाली सूर्य की किरणें घर की नकारात्मकता को नष्ट कर शुभता लेकर आती हैं। स्फटिक पिरामिड घर के ऐसे स्थान पर रखें जहां पर सूर्य का प्रकाश आता हो।

कछुआ वास्तु शास्त्र में बहुत ही पवित्र माना जाता है और इसे धन से जुड़ा हुआ माना जाता है। वास्तु के अनुसार स्फटिक का कछुआ धन सम्बन्धी लाभ देता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, स्फटिक का कछुआ उत्तर दिशा में इस प्रकार से रखना चाहिए कि उसका मुख घर के भीतर की ओर हो। ऐसा माना जाता है कि अलमारी या तिजोरी मे स्फटिक का कछुए को सोने या चांदी के सिक्के या चावल में रखने से घर में लक्ष्मीजी का आगमन होता है।

चांदी के हाथी को घर में रखने का भी चमत्कारिक प्रभाव होता है। ज्योतिष और वास्तु के अनुसार घर पर राहु तथा केतु का नकारात्मक प्रभाव नहीं रहता साथ ही उस व्यक्ति के व्यापार तथा नौकरी में उन्नति होती रहती है। ठोस चांदी का हाथी रखने से घर में शांति तथा सुख समृद्धि बनी रहती है।

यदि आप गणेशजी की ठोस चांदी की प्रतिमा रखते हैं तो उससे भी यही लाभ मिलता है। साथ ही स्फटिक के गणेशजी घर लाने से आपको हर कार्य में सफलता मिलती रहती है और बुद्धि का विकास होता है। वहीं लक्ष्मी जी के लाने से आपके घर में धन की कमी नहीं होती।

घर में प्रसन्नता और समृद्धि को बढ़ाने के लिए हंसती हुई बुद्ध की प्रतिमा को इस प्रकार रखें कि घर के मुख्य द्वार पर प्रवेश करते ही लाफिंग बुद्धा दिखे, लेकिन लाफिंग बुद्धा को स्थान देते हुए यह ध्यान रखें कि कोई इनसे टकराए या छुए नही|
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।