धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी और मां लक्ष्मी की पूजा के लिए साबूत धनिया लाएं। इसे दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजा के समय माता को अर्पित करें। फिर उसके कुछ दाने गमले में बो दें।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dharm
- Dhanteras: Shop for these items for just five rupees, you will get auspicious results
दैनिक भास्कर हिंदी: धनतेरस: पांच रुपए की इन वस्तुओं से मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी कि आज शुक्रवार को धनतेरस का त्यौहार है। इसी दिन से दीपावली की शुरुआत हो जाती है साथ ही मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा इस दिन की जाती है। धनतेरस के दिन लोग नई वस्तुएं खरीदते हैं, माना जाता है कि धनतेरस के दिन कुछ न कुछ जरुर खरीदना चाहिए।
इस दिन खरीदी जाने वाली वस्तुओं में सोने, चांदी के सामान, बर्तन, घरेलू उपयोग की सामग्री से लेकर वाहन, कपड़े, आभूषण और भूमि आदि शामिल हैं। हालांकि इसके लिए जरुरी नहीं कि आप महंगी सामग्री ही खरीदें। आप चाहें तो सिर्फ 5 रुपए की सामग्री से भी पूरे साल मां लक्ष्मी सुख, समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। कौन सी हैं वे चीजें आइए जानते हैं...


कहा जाता है कि झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास होता है। धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है। दरअसल झाड़ू से हम घर की सफाई करते हैं और उससे घर की नकारात्मकता बाहर हो जाती है, इसलिए इसकर महत्व अधिक है।

बताशा को पूजन में रखें, ये रिश्ते में मिठास और समृद्धि के लिए पूजा में जरुरी माना जाता है।

धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी का प्रिय कुमकुम लाएं और उन्हें लगाएं। इससे आपको सुख समृद्धि और आनंद की प्राप्ति होगी।

धनतेरस के दिन दीपक खरीदें और शाम को अपने घर के द्वारा के दोनों ओर जलाएं। ऐसा करने से अकाल मृत्यु से रक्षा होती है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl