धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी और मां लक्ष्मी की पूजा के लिए साबूत धनिया लाएं। इसे दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजा के समय माता को अर्पित करें। फिर उसके कुछ दाने गमले में बो दें।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dharm
- Dhanteras: Shop for these items for just five rupees, you will get auspicious results
दैनिक भास्कर हिंदी: धनतेरस: पांच रुपए की इन वस्तुओं से मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानी कि आज शुक्रवार को धनतेरस का त्यौहार है। इसी दिन से दीपावली की शुरुआत हो जाती है साथ ही मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा इस दिन की जाती है। धनतेरस के दिन लोग नई वस्तुएं खरीदते हैं, माना जाता है कि धनतेरस के दिन कुछ न कुछ जरुर खरीदना चाहिए।
इस दिन खरीदी जाने वाली वस्तुओं में सोने, चांदी के सामान, बर्तन, घरेलू उपयोग की सामग्री से लेकर वाहन, कपड़े, आभूषण और भूमि आदि शामिल हैं। हालांकि इसके लिए जरुरी नहीं कि आप महंगी सामग्री ही खरीदें। आप चाहें तो सिर्फ 5 रुपए की सामग्री से भी पूरे साल मां लक्ष्मी सुख, समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। कौन सी हैं वे चीजें आइए जानते हैं...


कहा जाता है कि झाड़ू में माता लक्ष्मी का वास होता है। धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है। दरअसल झाड़ू से हम घर की सफाई करते हैं और उससे घर की नकारात्मकता बाहर हो जाती है, इसलिए इसकर महत्व अधिक है।

बताशा को पूजन में रखें, ये रिश्ते में मिठास और समृद्धि के लिए पूजा में जरुरी माना जाता है।

धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी का प्रिय कुमकुम लाएं और उन्हें लगाएं। इससे आपको सुख समृद्धि और आनंद की प्राप्ति होगी।

धनतेरस के दिन दीपक खरीदें और शाम को अपने घर के द्वारा के दोनों ओर जलाएं। ऐसा करने से अकाल मृत्यु से रक्षा होती है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India