ये हैं धन मिलने के संकेत, कहीं आपके हथेली में भी तो नहीं हो रही खुजली ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हथेली में अगर खुजली हो तो इससे पैसों के संकेत मिलते हैं। इसके फल महिलाओं और पुरुषों को दाएं और बाएं अंग के हिसाब से मिलते हैं। समुद्रशास्त्र में भी हथेली की खुजली का जिक्र किया गया है। हथेली में बार-बार खुजली होने से अचानक धन की प्राप्त होता है...
1. अगर आपके हाथ में खुजली हो रही है इसका मतलब है कि आपको धन मिलने वाला है। जो अब तक प्राप्त नहीं हुआ वह किसी न किसी तरीके से आप तक पहुंच ही जाएगा।
2. वहीं सामुद्रिक शास्त्र में अगर हथेली खुजलाएं तो ध्यान रखें कोई भी काम बिना सोचे न करें।
3. पुरुषाें को जहां सीधे अंग का फायदा मिलता है वहीं महिलाओं को उल्टे अंग का। शुभ अंग की हथेली में खुजली होने से जहां धन लाभ होता है वहीं उल्टे अंग की हथेली में खुजली होने से धन के जाने का संकेत प्राप्त होता है।
4. कहा जाता है कि यदि लंबे समय से आपका पैसा रुका हुआ भी है तो भी आपको इसका लाभ मिलने वाला है। ऐसा संकेत हथेली में होने वाली खुजली दे देती है।
5. हथेली में यदि लगातार लंबे समय से खुजली होते-होते रूक गई है तो समझिए आपका पैसा आपके पास आते-आते रूक गया है, लेकिन जल्द ही आपको प्राप्त होने वाला है।

Created On :   14 Sept 2017 11:54 AM IST