जून माह 2020: इस माह में आने वाले ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार, जानें तिथि

जून माह 2020: इस माह में आने वाले ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार, जानें तिथि
जून माह 2020: इस माह में आने वाले ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार, जानें तिथि
जून माह 2020: इस माह में आने वाले ये महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार, जानें तिथि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिन्दू धर्म में व्रत और त्यौहारों की कमी नहीं है। हर रोज कोई ना कोई पर्व, व्रत या उत्सव मनाया जाता है। ज्येष्ठ माह में भीषण गर्मी के दौरान भी कई व्रत आते हैं। फिलहाल आज अंग्रेजी कैलेंडर के मई महीने का समापन हो जाएगा। इसके बाद कल से जून माह की शुरूआत होगी। इस माह में भी कई महत्वूपर्ण व्रत और त्यौहार आने वाले हैं। 

जून 2020 में कौन कौन से व्रत और त्यौहारों की धूम रहेगी। आइए जानते हैं, जिससे व्रत और पर्व आने से पहले उनकी तैयारी कर सकें। इसकी शुरूआत 1 जून को गंगा दशहरा पर्व से होगी। नीचे सूची में देखें बाकी के तीज त्यौहार:-

दिनांक        

दिन

व्रत त्यौहार

01 जून 2020    

सोमवार  

गंगा दशहरा

02 जून 2020    

मंगलवार  

निर्जला एकादशी

05 जून 2020    

शुक्रवार  

वटसावित्री व्रत

17 जून 2020    

बुधवार  

योगिनी/ शयनी एकादशी

19 जून 2020    

शुक्रवार  

मासिक शिवरात्रि

21 जून 202    

रविवार        

सूर्यग्रहण

22जून 2020    

सोमवार    

गुप्त नवरात्र

23 जून 2020    

मंगलवार  

जगन्‍नाथ स्वामी रथ यात्रा

 

Created On :   30 May 2020 1:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story