श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत पर जानें विशेष  बातें

श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत पर जानें विशेष  बातें

डिजिटल डेस्क । श्रावण पुत्रदा एकादशी का व्रत इस बार 22 अगस्त 2018 को मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी का नाम पुत्रदा एकादशी भी है। इसकी कथा को सुनने मात्र से अनेक यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार  प्रतिवर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली इस एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस चर और अचर संसार में पुत्रदा एकादशी के व्रत के समान दूसरा कोई व्रत नहीं है। इस व्रत के नाम के अनुसार ही इसका फल है। जिन व्यक्तियों को संतान होने में बाधाएं आती हैं या जिन्हें पुत्र प्राप्ति की कामना हो उन्हें पुत्रदा एकादशी का व्रत अवश्य करना चाहिए। ये व्रत बहुत ही शुभ फलदायक होता है, इसलिए संतान प्राप्ति के इच्छुक या संतान है तो उसे सुमार्ग पर लाने के लिए ये व्रत अवश्य रखना चाहिए, जिससे कि उन्हें मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सके। 

 

 

Created On :   16 Aug 2018 6:54 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story