गणेश चतुर्थी पर न देखें चांद, नहीं तो उठाना होगा ये कष्ट

Story from Hindu Mythology, lord Ganesha and the moon
गणेश चतुर्थी पर न देखें चांद, नहीं तो उठाना होगा ये कष्ट
गणेश चतुर्थी पर न देखें चांद, नहीं तो उठाना होगा ये कष्ट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देशभर में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाती है। 10 दिन तक चलने वाला ये त्‍यौहार 13 सितम्बर से शुरू हो रहा है, जो 23 सितंबर तक चलेगा। गणेश उत्सव भाद्र पद की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू होता है, क्योंकि इस दिन गणेश जी का जन्म हुआ था। इस दिन पूरी श्रद्धा से गणपति जी की पूजा करने पर इनकी कृपा मिलती है। गणेश चतुर्थी पर अगर आप बप्पा को प्रसन्न करना चाहते हैं तो उन्हें मोदक, लड्डू का भोग अवश्य लगाएं। विधि-विधान से पूजा करें, लेकिन इन सब में जो सबसे ज्यादा जरूरी है वह ये है कि इस दिन चांद के दर्शन नहीं करना चाहिए। जो भी ऐसा करता है उसे भारी कष्टों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसी ही मान्यता के बारे में बताने जा रहे हैं।

Created On :   23 Aug 2017 7:02 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story