शिक्षा: सीबीएसई 10वीं-12वीं का कोर्स 15 प्रतिशत घटाने और ओपन बुक परीक्षा संबंधी सूचनाएं भ्रामक- अग्रवाल

सीबीएसई 10वीं-12वीं का कोर्स 15 प्रतिशत घटाने और ओपन बुक परीक्षा संबंधी सूचनाएं भ्रामक- अग्रवाल
  • सीबीएसई 10वीं-12वीं के पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को लेकर खबरें वायरल
  • पाठ्यक्रम को घटाने और ओपन बुक परीक्षा कराने का हो रहा दावा
  • बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने दावों को बताया भ्रामक

डिजिटल डेस्क, भोपाल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के क्षेत्रीय अधिकारी विकास कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि बोर्ड ने शिक्षा सत्र-2025 के तहत 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम 15 प्रतिशत घटाने और चुनिन्दा विषयों में ओपन बुक परीक्षा कराने का कोई निर्णय नहीं लिया है। इस संबंध में मीडिया में भ्रामक जानकारियां बोर्ड के हवाले से प्रकाशित की गई है, जो निराधार है।

बोर्ड के हवाले से विभिन्न ऑनलाइन समाचार पोर्टल और समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों पर छात्र, पालक और स्कूल प्रबंधन किसी तरह का ध्यान नहीं दें। छात्र इस बात पर गौर करें कि सीबीएसई ने अपनी परीक्षा प्रणाली एवं आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली में कोई भी बदलाव नहीं किया है और न ही इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना जारी की गई है।

मीडिया में चल रहे समाचारों निराधार है और बोर्ड इसे भ्रामक मानता है। अग्रवाल ने दैनिक भास्कर को बताया कि बोर्ड द्वारा इस प्रकार का कोई नीतिगत निर्णय नहीं लिया गया है। बोर्ड द्वारा नीतिगत बदलावों के बारे में कोई भी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और परिपत्रों के माध्यम से जारी की जाती है। जनसामान्य को सलाह दी जाती है कि ऐसे भ्रामक समाचारों से बचें।





Created On :   14 Nov 2024 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story