CBSE 10th Results: सीबीएससी के बच्चों का इंतजार जल्द होने वाला है खत्म, जानें 10वीं रिजल्ट्स से जुड़ी जानकारियां!

- सीबीएससी बोर्ड जल्द करेगा 10वीं के रिजल्ट अनाउंस
- आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं रिजल्ट
- 10 से 15 मई के बीच हो सकती है घोषणा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने क्लास 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 से 18 मार्च 2025 तक आयोजित की थी। इस साल अमूमन 24.12 लाख स्टूडेंट्स ने इसमें भाग लिया था। स्टूडेंट्स अब रिजल्ट्स आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई की तरफ से बहुत ही जल्दी रिजल्ट्स का ऐलान किया जा सकता है। इसकी संभावित तारीख 10 से 15 मई 2025 के बीच में ही बताई जा रही है। बीते साल बोर्ड की तरफ से 13 मई को ही रिजल्ट्स जारी कर दिए गए थे। इसलिए इस बार इसी के आसपास रिजल्ट घोषित होने की संभावना जताई जा रही है।
कैसे और कहां देख सकते हैं रिजल्ट?
सीबीएसई बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट को सिर्फ ऑनलाइन ही जारी किया जाएगा। सभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा डिजिलॉकर एप और पोर्ट पर भी एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए क्या होगा करना?
अगर कोई भी स्टू़डेंट एक या दो सब्जेक्ट्स में फेल हो जाता है या अपने रिजल्ट से खुश नहीं होता है, तो वो कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकता है। इस एग्जाम की मदद से फेल हुए स्टूडेंट्स एक बार एग्जाम देकर अपनी मार्कशीट को ठीक कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं रिजल्ट्स को चेक?
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट को सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होमपेज पर दिए गए सीबीएसई 10वी रिजल्ट 2025 की लिंक पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। उस पेज पर अपना रोल नंबर और स्कूल कोड लिखना होगा और फिर आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिख जाएगी। बाद में स्टूडेंट्स उसको डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Created On :   31 March 2025 3:00 PM IST