ISRO-DRDO: अगर आप भी मिसाइल बनाना चाहते हैं, तो इन कोर्स को जरूर करें जॉइन, ISRO और DRDO जैसी जगहों पर कर पाएंगे नौकरी

- कई लोगों का मिसाइल बनाने का है सपना
- मिसाइल बनाना चाहते हैं तो इन कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन
- इसरो जैसे संस्थान में काम करने का मिल सकता है मौका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। दोनों ही देशों के बीच भारी मिसाइल अटैक हुआ है। पाकिस्तान के सभी मिसाइल अटैकों को भारत की मिसाइलों ने नाकाम किया है। अगर आ भी सोचते हैं कि एक दिन आपको भी भारत के लिए अगली ब्रह्मोस या अग्नि मिसाइल बनाने की टीम में शामिल होना चाहते हैं और अपनी हिस्सेदारी देना चाहते हैं तो अब ये बिल्कुल भी बड़ी बात नहीं है। आपका ये सपना अब सच हो सकता है। चलिए आपको इसके लिए सही कोर्स की जानकारी देते हैं।
बता दें, मिसाइल बनाने वाली टीम में शामिल होने के लिए आपका सही कोर्स करना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है। कई छात्र ऐसे होते हैं जिनको मिसाइल टेक्नोलॉजी में करियर बनाना होता है। लेकिन उनको कोई रास्ता नहीं मिलता है। तो चलिए उन कोर्सेज के बारे में जानते हैं जिससे मिसाइल बनाने का सपना पूरा हो पाएगा।
मिसाइल बनाने के लिए किस कोर्स में करें अप्लाई?
मिसाइल डिजाइन, डेवलपमेंट और टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के लिए एयरोस्पेस इंजीनियरिंग या मेट्रोनिक्स इंजीनियरिंग करना बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। वहीं, आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और रॉकेट प्रोपल्शन से जुड़े कई सारे स्पेशलाइज्ड कोर्स से आपको मिसाइल टेक्नोलॉजी में मदद मिल सकती है।
किन टॉप कॉलेजेस से करें पढ़ाई?
अगर आप इन सब इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप IITs में अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी कानपुर, आईआईटी मदरास शामिल हैं। वहीं, आईएसटी में भी जा सकते हैं, ये इसरो से ही जुड़ा संस्थान है। इसके अलावा BITS पिलानी और आईआईआईटी हैदराबाद भी हैं।
वहीं, इन संस्थानों से पढ़ाई करके आपको इसरो, डीआरडीओ, एचएएल, बीएचईएल जैसी सरकारी एजेंसियों में या प्राइवेट डिफेंस एजेंसियों में भी काम मिलने की संभावना है।
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
अगर आप एयरोस्पेस या मिसाइल टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई काम करना चाहते हैं तो आपको 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथ्स स्ट्रीम से होना चाहिए। इसके बाद आपको जेईई जैसी परीक्षाएं देकर आप इंजीनियरिंग कॉलेजेस में एडमिशन ले सकते हैं।
कहां पर मिल सकती है नौकरी?
आपको इन कोर्सेस के बाद इसरो, डीआरडीओ, एचएएल, ब्रह्मोस एयरोस्पेस और भारतीय सेना के रिसर्च विंग में आपको काम करने का मौका मिल सकता है।
Created On :   10 May 2025 6:37 PM IST