- Dainik Bhaskar Hindi
- Education
- Bihar: Campaign to enroll children of migrant laborers in schools
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : प्रवासी मजदूरों के बच्चों के स्कूलों में नामांकन के लिए चलेगा अभियान

हाईलाइट
- बिहार : प्रवासी मजदूरों के बच्चों के स्कूलों में नामांकन के लिए चलेगा अभियान
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार सरकार जहां बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की कोशिश में जुटी है, वहीं सरकार प्रवासी मजदूरों के बच्चों को शिक्षा देने के लिए भी योजना बनाई है। बाहर से आने वाले बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अब शिक्षा विभाग पहचान करेगा और उनका स्कूलों में नामांकन करवाएगा। शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग ऐसे बच्चों की पहचान कर, उनके अभिभावकों से मिलकर बच्चों का सरकारी स्कूल में उम्र के अनुसार वगरें का निर्धारण कर नामांकन करवाएगा।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आऱ क़े महाजन ने प्रवासी परिवारों के बच्चों की पहचान कर उनके नामांकन के लिए निर्देश सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को दिया है। निर्देश में महाजन ने का है कि 15 जुलाई तक ऐसे बच्चों की पहचान कर ली जाए और उसके बाद स्कूल खुलने के बाद ऐसे बच्चों के लिए नामांकन अभियान चलाकर सभी आयु वर्ग के बच्च्चों का नामांकन करवाया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि बच्चों के गांव, टोला का सर्वे कराया जाए और उनके अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर इन्हें स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें। निर्देश में पांच से छह साल के बच्चों को वर्ग एक में तथा अन्य बच्चों को उम्र के आधार पर उनके वर्ग तय किए जाएंगे। नामांकन के लिए बच्चों का स्थानांतरण प्रमाण पत्र या अन्य कोई प्रमाण पत्र लाना आवश्यक नहीं होगा। बच्चों की उम्र के लिए अभिभावकों का घोषणा पत्र ही काफी होगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: तोलोलिंग: कारगिल युद्ध की सबसे अहम लड़ाई
दैनिक भास्कर हिंदी: सीबीआई ने ऑनलाइन भुगतान धोखाधड़ी व फर्जी सैनिटाइजर पर अलर्ट जारी किया
दैनिक भास्कर हिंदी: फर्जी सरकारी टाम्प मामला : फर्म, 2 निदेशकों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन ने साबित किया है, अनाड़ीपन अहंकार है : राहुल गांधी
दैनिक भास्कर हिंदी: रद्द हवाई टिकटों के पैसे वापस करें : पृथ्वीराज चव्हाण