- Dainik Bhaskar Hindi
- Education
- Government will implement common test system for admission in college
दैनिक भास्कर हिंदी: कट ऑफ बंद ! किसी भी कॉलेज में एडमिशन के लिए देना होगा एक टेस्ट

हाईलाइट
- 12 वीं पास करने के बाद कट ऑफ के आधार पर नहीं मिलेगा एडमिशन
- एडमिशन के लिए कॉमन टेस्ट सिस्टम लागू करेगी सरकार
- मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस प्रस्ताव को जल्द ही अमल में लाएगा
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। अब बाहरवीं कक्षा पास करने के बाद आगे की पढ़ाई करने के लिए छात्रों को अलग-अलग कॉलेजों में दाखिले (Admission) के लिए दौड़ नहीं लगानी होगी। देश के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेजों में दाखिले के लिए एक कॉमन टेस्ट देना होगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय इस प्रस्ताव को जल्द ही अमल में लाएगा। इसे अंतिम रूप देने के लिए एक हाई लेवल कमिटी गठित होगी। सूत्रों के अनुसार कॉमन टेस्ट के स्वरूप को मंजूरी मिल चुकी है। अब कट ऑफ का पुराना सिस्टम बंद होगा। बता दें कि नई एजुकेशन पॉलिसी के ड्राफ्ट में भी इस बात का जिक्र था।
जानें कैसे मिलेगी एडमिशन
- यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में एडमिशन के लिए देशभर में एक टेस्ट होगा
- टेस्ट का रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स अपनी कॉलेज प्रिफरेंस भरेंगे
- काउंसिलिंग के आधार पर कॉलेज अलॉट होंगे, फिर एडमिशन मिलेगा
बता दें कि नए प्रस्ताव के अमल में आने के बाद कॉमन टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर छात्रों की सूची जारी होगी। इसी के आधार पर कॉलेज अपनी जरूरत (सीटों) के हिसाब से छात्रों को दाखिला दे सकेंगे। गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का गठन तमाम तरह की प्रवेश परीक्षा का सिंगल विंडो सिस्टम बनाने के लिए किया गया है। इसके पूरी तरह प्रभावी होने के बाद सीबीएसई और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) टेस्ट कराने की जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एमबीए एडमिशन पर 28 को सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई, लटकी है प्रक्रिया
दैनिक भास्कर हिंदी: एमबीए एडमिशन प्रोसेस में बड़ी गलती, टॉप 28 में से 8 का सीईटी स्कोर गलत
दैनिक भास्कर हिंदी: नए सत्र में सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं ले सकते निजी कॉलेज के स्टूडेंट्स
दैनिक भास्कर हिंदी: आरक्षण के बाद 11वीं में एडमिशन के टाइम-टेबल में बदलाव
दैनिक भास्कर हिंदी: इंजीनियरिंग एडमिशन पर रोक,24 के बाद नया शेड्यूल, फिर से रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन