- Dainik Bhaskar Hindi
- Education
- Ministry will take decision on board examinations in 48 hours
दैनिक भास्कर हिंदी: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय 48 घंटे में लेगा 10वीं-12वीं बोर्ड की बाकी रह गई परीक्षाओं पर फैसला

हाईलाइट
- मंत्रालय 48 घंटे में लेगा बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय 10वीं और 12वीं कक्षा की बाकी रह गई परीक्षाएं 25 जून तक आयोजित कराने के बारे में कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकता है। यानी अगले 2 दिन में सीबीएसई और मंत्रालय द्वारा निर्णय ले लिया जाएगा कि दोनों बोर्ड परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार करवाई जाएंगी या नहीं। सीबीएसई ने मंगलवार को कहा, निर्णय लेने की प्रक्रिया एडवांस स्टेज में है। गुरुवार तक इसपर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
दरअसल, देशभर के अभिभावकों एवं कई राज्य सरकारों द्वारा कोरोना वायरस की वजह से सीबीएसई की बाकी बची हुईं परीक्षाएं न लेने की मांग की जा रही है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय इन परीक्षाओं पर आखरी फैसला लेने के लिए गृह मंत्रालय से परामर्श कर रहा है। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बाकी बची परीक्षाएं मानव संसाधन मंत्रालय ने 1 से 15 जुलाई के बीच कराने का ऐलान किया था।
कोरोना संकट की वजह से यदि दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं नहीं हुईं तो सरकार के लिए सीटीईटी, जेईई मेंस और नीट कराना भी कठिन होगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के बारे में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को एक पत्र लिखा है। सिसोदिया ने केंद्र सरकार से कहा है कि 10वीं और 12वीं की शेष रह गई बोर्ड परीक्षाएं नहीं करवाई जाएं।
केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में सिसोदिया ने कहा है, कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों में बोर्ड परीक्षाएं कराना बहुत कठिन है। मौजूदा हालात को देखते हुए ये बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जानी चाहिए। प्री-बोर्ड या आंतरिक परीक्षाओं के आधार पर 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं के छात्रों का नतीजा घोषित कर देना चाहिए।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का बुधवार को राज्यव्यापी प्रदर्शन
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली के सभी भाजपा सांसद रैपिड एंटीजन डिटेक्शन सेंटरों का दौरा कर रहे
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन ने नेपाल के गांव, जमीन पर कब्जा किया, ओली सरकार ने साधी चुप्पी
दैनिक भास्कर हिंदी: गांधी प्रतिमा के अपमान से व्हाइट हाउस नाराज
दैनिक भास्कर हिंदी: तमिलनाडु : पिता-पुत्र की हिरासत में मौत, स्टालिन बोले-कार्रवाई हो