- Dainik Bhaskar Hindi
- Education
- NCERT started national online yoga quiz Competition for Students of Class 6-12 to promote Integration of Yoga
दैनिक भास्कर हिंदी: NCERT ने शुरू किया नेशनल ऑनलाइन योग क्विज, इसमें 6वीं से 12वीं कक्षा के बच्चे भाग ले सकते हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूली पाठ्यक्रम और अध्यापन में योग को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखा एवं बहुआयामी कदम उठाया है। इसके अंतर्गत रविवार से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने राष्ट्रीय ऑनलाइन योग क्विज शुरू की है। इसके पहले NCERT ने उच्च प्राथमिक स्तर के छात्रों के लिए स्वस्थ रहने के लिए योग पर पाठ्यसामग्री विकसित की और 2016 से लेकर 2019 तक योग ओलंपियाड का आयोजन करती रही है। कोरोना संकट के कारण इस साल ये ओलंपियाड का आयोजन नहीं किया जा सका।
NCERT इस लॉकडाउन के दौरान बच्चों को अध्यापकों एवं अभिभावकों के मार्गदर्शन में घर पर ही योग करने के लिए प्रेरित कर रही है। उसने अपने वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर में योग संबंधी पाठ्यक्रम जोड़ा है इस अवसर पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, योग एक प्राचीन विद्या है जिसे भारत ने ही पूरे विश्व को दिया है। प्रधानमंत्री जी ने भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अपने संबोधन में कहा है कि योग से हम संकट को हरा सकते हैं।
राष्ट्रीय ऑनलाइन योग क्विज का उद्देश्य भी बच्चों को जीवन में योग क्रियाओं को लागू करने के लिए समझ विकसित करना है राष्ट्रीय योग क्विज प्रतियोगिता, NCERT द्वारा विकसित योग पाठ्यक्रम के आधार पर होगी जिसमें यम और नियम, षट्कर्म क्रिया, आसन, प्राणायाम, ध्यान, बंध, मुद्रा और ध्यान से संबंधित प्रश्न होंग। इस प्रतियोगिता में सभी स्कूलों के 6 से 12वीं कक्षा के बच्चे भाग ले सकते हैं।
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में पूछे गए प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में बच्चों के लिए उपलब्ध होंगे। छात्र किसी भी भाषा को चुन सकता है। कक्षा 6 से 12 तक के टॉप 100 बच्चों को मेरिट सर्टिफिकेट मिलेगा। क्विज एक महीने के लिए खुला रहेगा, जो 21 जून को आरंभ होगा और 20 जुलाई को आधी रात को बंद होगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ई-शिक्षा बेहतर करने के लिए NCERT ने किया विशेष समझौता
दैनिक भास्कर हिंदी: छात्रों को साइबर धमकी से बचाने साथ आए NCRT व UNESCO
दैनिक भास्कर हिंदी: अपकमिंग: 'कहने को हमसफर है' के लिए एकता का पहला डिजिटल कॉन्सर्ट आयोजित
दैनिक भास्कर हिंदी: अगले साल तक म्यूजिक कंसर्ट की संभावना नहीं : जे सीन
दैनिक भास्कर हिंदी: बयान: सिंगर लीजा मिश्रा ने कहा, कोविड-19 के लिए लेडी गागा का कॉन्सर्ट बेहद खूबसूरत रहा