School reopening: 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए शर्तों के साथ स्कूल खोले जा रहे स्कूल, जानिए किन राज्यों में खुलेंगे और कहा रहेंगे बंद?

Schools reopening from September 21: List of states which are resuming classes
School reopening: 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए शर्तों के साथ स्कूल खोले जा रहे स्कूल, जानिए किन राज्यों में खुलेंगे और कहा रहेंगे बंद?
School reopening: 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए शर्तों के साथ स्कूल खोले जा रहे स्कूल, जानिए किन राज्यों में खुलेंगे और कहा रहेंगे बंद?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी की वजह से बंद किए गए स्कूल 21 सितंबर से गिने-चुने राज्‍यों में खुलने जा रहे हैं। हालांकि अभि केवल 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए शर्तों के साथ स्कूल खोले जा रहे हैं। यह स्वैच्छिक होगा यानी छात्रों के ऊपर होगा कि वह स्कूल जाना चाहते हैं या नहीं। स्टूडेंट्स के लिए स्कूल आने के लिए पैरेंट्स से लिखित मंजूरी लेनी होगी।  कंटेनमेंट जोन में स्थित स्कूलों को खोलने की इजाजत नहीं होगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि टीचर्स, स्टूडेंट्स और स्कूल के स्टाफ को 6 फीट की दूरी रखनी होगी। लगातार हाथ धोने, फेस कवर पहनने, छींक आने पर मुंह पर हाथ रखने, खुद की सेहत की मॉनिटरिंग करने और थूकने जैसी चीजों का ध्यान रखना होगा। क्वरंटीन जोन से छात्र, टीचर या कर्मचारी स्कूल नहीं आ सकेंगे। सिम्प्टोमैटिक छात्र को स्कूल में आने की मंजूरी नहीं दी जाएगी। अगर छात्र, टीचर या कर्मचारी बीमार है तो उसे किसी भी हालत में स्कूल नहीं बुलाया जाएगा।

क्या कहा गया है स्टूडेंट्स के लिए जारी गाइडलाइन में?
-पैरेंट्स की लिखित मंजूरी के बिना छात्र स्कूल नहीं आ सकेंगे।
-सभी को फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
-गाइडलाइन के अनुसार छात्र जिम का इस्तेमाल कर सकेंगे। स्वीमिंग पूल, स्पोर्ट्स एक्टिविटी नहीं होंगी।
-किताब, कॉपी, पेंसिल, पेन, वॉटर बॉटल, जैसी चीजों को छात्र शेयर नहीं कर पाएंगे।
-लेबोरेटरी में एक साथ ज्यादा स्टूडेंट्स को नहीं जाने दिया जाएगा।

क्या है स्कूलों के लिए गाइडलाइन?
-स्कूलों को छात्रों की पढ़ाई के लिए अलग टाइम स्लॉट की व्यवस्था करनी होगी।
-ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग की भी व्यवस्था करनी होगी। खुले में भी पढाई की जा सकती है। 
-परिसर, क्लासरूम, लेबोरेट्री, बॉथरूम को सैनिटाइज करवाना होगा।
-बायोमीट्रिक अटेंडेंस की जगह कॉन्टेक्टलेस अटेंडेंस की व्यवस्था करनी होगी।
-ये जिम्मेदारी स्कूल मैनेजमेंट को होगी कि वह टीचर्स, कर्मचारियों को फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, उपलब्ध कराए।

इन राज्‍यों के स्कूलों में अभी पढ़ाई नहीं होगी
-कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍य महाराष्ट्र है जहां 30 सितंबर तक स्‍कूल बंद रहेंगे।

-उत्‍तर प्रदेश में स्कूल खोले जाने के लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। 

-दिल्‍ली की सरकार पहले ही साफ कह चुकी है कि फिलहाल स्‍कूल नहीं खोले जाएंगे।

-गुजरात की राज्‍य सरकार ने दिवाली तक स्‍कूल बंद रखने का फैसला किया है।

-मध्‍य प्रदेश में आंशिक रूप से स्‍कूल खुलेंगे, लेकिन क्‍लासेज नहीं लगेंगी।

-पश्चिम बंगााल में बढ़ते कोरोना केस की वजह से स्‍कूल अभी बंद रखे जाने का फैसला लिया गया है।

-बिहार सरकार की तरफ से स्‍पष्‍ट निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। संभावना है कि विधानसभा चुनाव और छठ पूजा के बाद स्‍कूल खुलेंगे।

-झारखंड की सरकार ने 30 सितंबर तक स्‍कूल बंद रखने का फैसला लिया है।

-छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत 6 शहरों में लॉकडाउन है। बाकी जगह स्‍कूल खुलने की संभावना कम ही है।

-राजस्‍थान सरकार ने एक जगह पर पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी है। ऐसे में स्‍कूल खुलेंगे या नहीं ये साफ नहीं है।

-केरल में अक्‍टूबर तक स्‍कूल बंद रखने की योजना है।

-कर्नाटक की सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के स्‍कूल और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज खोलने पर रोक लगा दी है। हालांकि अपने डाउट्स के लिए स्‍टूडेंट्स स्‍कूल जा सकते हैं, मगर क्‍लासेज नहीं चलेंगी।

इन राज्यों में खुलेंगे स्कूल:
-हरियाणा में 21 सितंबर से स्‍कूल खुल रहे हैं। केंद्र की सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा।

-असम में भी सरकार ने सोमवार से स्‍कूल खोलने का फैसला लिया है। यहां कक्षा 9 और 10 के लिए अलग दिन स्‍कूल खुलेंगे और कक्षा 11 और 12 के लिए अलग दिन।

-जम्‍मू और कश्‍मीर में गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। सोमवार से स्‍कूल खुलेंगे। स्कूल खोलने को लेकर पहले से तैयारी की जा चुकी है।

-हिमाचल प्रदेश में सोमवार से स्‍कूल खुल रहे हैं।

-चंडीगढ़ में आंश‍िक तौर पर स्‍कूल खुलेंगे। एक क्‍लास में केवल 15 स्‍टूडेंट्स बैठेंगे।

-नागालैंड में भी स्कूल खुल रहे हैं।

-मेघालय में भी सोमवार से स्‍कूल खुल रहे हैं।

-आंध्र प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के स्‍कूल खुलेंगे।

Created On :   20 Sep 2020 6:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story