यूपीएससी टॉपर इशिता: तीसरे प्रयास में मिली कामयाबी, मां को दिया श्रेय, छात्रों को तुलना न करने की सीख

यूपीएससी टॉपर इशिता: तीसरे प्रयास में मिली कामयाबी, मां को दिया श्रेय, छात्रों को तुलना न करने की सीख
UPSC topper Ishita: Got success in third attempt
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूपीएससी 2022 की परीक्षा टॉप करने वाली इशिता किशोर ने यह मुकाम हासिल करने के लिए एक लंबा सफर तय किया है। इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली इशिता को शुरूआती दौर में नाकामियों का सामना भी करना पड़ा। इशिता किशोर ने बताया कि इससे पहले वह यूपीएससी परीक्षा के दो प्रयास कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी थी। इशिता किशोर ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए ऑनर्स किया है। उनके मुताबिक मधुबनी पेंटिंग बनाना उनका शौक है।

दिल्ली से कुछ दूरी पर स्थित ग्रेटर नोएडा में अपने अभिभावकों के साथ रहने वाली इशिता किशोर ने बताया कि सिविल सर्विसेज को लेकर यह उनका तीसरा प्रयास था। शुरूआती 2 प्रयासों में इशिता विफल रही थी। हालांकि यह विफलताएं इशिता के इरादों को कमजोर नहीं कर सकी। उनका कहना है कि आज इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने एक लंबी यात्रा तय की है। इशिता किशोर कहना है कि वह बीते 3 सालों से लगातार यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। मंगलवार को यूपीएससी की टॉपर घोषित किए जाने के बाद इशिता बेहद प्रसन्न थी। उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। इशिता का कहना है कि यह परीक्षा पास करने के लिए बीते 3 साल में उन्होंने बहुत मेहनत की है।

अपनी इस कामयाबी का श्रेय उन्होंने मुख्य तौर पर अपनी मां को दिया। इशिता ने इस विषय पर कहा कि इस कामयाबी का श्रेय यूं तो किसी एक व्यक्ति को नहीं दिया जा सकता। इशिता के मुताबिक कोई भी व्यक्ति अकेले कामयाब नहीं बन सकता इसमें बहुत से लोगों का प्रयास शामिल होता है। हालांकि अपनी मां को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें मां का सहयोग सदैव मिलता रहा। इशिता किशोर का कहना है कि उनकी मां और उनका सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम था। इशिता किशोर ने बताया कि उनकी मां हर कदम पर उनके साथ खड़ी रही। मां कहती थी कि तुम केवल पढ़ाई करो और बाकी सारी बातें मुझ पर छोड़ दो। उन्होंने बताया कि यह उनकी मां ही है जिन्होंने उनके लिए इतना सब कुछ किया।

इशिता ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अपने संदेश में कहा कि धीरे-धीरे लेकिन पूरी गंभीरता के साथ अपनी तैयारी करें। उन्होंने छात्रों के लिए यह परीक्षा देने की तैयारी कर रहे छात्रों को दिए अपने संदेश में कहा कि सभी उम्मीदवारों को अपनी कमजोरी और ताकत पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और दूसरों से कभी भी अपनी तुलना नहीं करनी चाहिए। गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा और इंटरव्यू का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है।

इशिता किशोर ने यूपीएससी 2022 की परीक्षा में टॉप किया है। खास बात यह है कि टॉप 4 की सभी सीटों पर लड़कियां ने बाजी मारी है। यूपीएससी के मुताबिक इस बार कुल 933 अधिकारियों का चयन इस परीक्षा के माध्यम से किया गया है। पास होने वाले कुल उम्मीदवारों में से इस बार कुल 183 सफल उम्मीदवारों का चयन आईएएस अधिकारियों के रूप में किया गया है। जहां इन परीक्षाओं की टॉपर इशिता किशोर बनी है वही दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया हैं, तीसरा स्थान उमा हराती एन को हासिल हुआ है। चौथे नंबर पर स्मृति मिश्रा मिश्रा हैं।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 May 2023 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story