बोर्ड परीक्षा: 11 केंद्रों में हुई उर्दू की परीक्षा, नहीं बना एक भी नकल प्रकरण

11 केंद्रों में हुई उर्दू की परीक्षा, नहीं बना एक भी नकल प्रकरण
  • माध्यमिक शिक्षा मण्डल की ओर से परीक्षा आयोजित
  • कक्षा दसवीं की परीक्षा में उर्दू विषय की परीक्षा संपन्न
  • 273 में से तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा दसवीं की परीक्षा में बुधवार को सामान्य उर्दू विषय की परीक्षा संपन्न हुई। जिला शिक्षा अधिकारी एसएस कुमरे ने बताया कि जिले के 11 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 273 में से तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

कहीं भी नकल प्रकरण नहीं पाया पाया गया। विकासखण्डस्तरीय दल सिवनी में प्राचार्य विमल ठाकुर, बीआरसीसी अरुण राय और शिखा कार्तिकेय के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या मठ सिवनी,उर्दू स्कूल सिवनी का निरीक्षण किया गया एवं विकासखण्डस्तरीय दल बरघाट के द्वारा प्राचार्य आभा सिंह, ,आनंद श्रीवास्तव,वीरेन्द्र दीक्षि के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरी का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा निर्विघ्न एवं सुचारु रुप से संचालित पाई गई।

Created On :   8 Feb 2024 4:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story