Dipika Kakar Post On Liver Cancer: लीवर में ट्यूमर के बाद दीपिका कक्कड़ को हुआ सेकेंड स्टेज का कैंसर, तमाम सेलेब्स ने की एक्ट्रेस की सलामती की दुआ

लीवर में ट्यूमर के बाद दीपिका कक्कड़ को हुआ सेकेंड स्टेज का कैंसर, तमाम सेलेब्स ने की एक्ट्रेस की सलामती की दुआ
  • लीवर में ट्यूमर के बाद
  • दीपिका कक्कड़ को हुआ सेकेंड स्टेज का कैंसर
  • तमाम सेलेब्स ने की एक्ट्रेस की सलामती की दुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों हर तरफ चर्चा में हैं। हाल ही में दीपिका के पति शोएब ने बताया था कि, दीपिका को लिवर के लेफ्ट लोब में ट्यूमर हो गया है जिसका साइज टेनिस बॉल जितना बड़ा है। वहीं अब दीपिका के फैंस के लिए एक और परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। ट्यूमर के बाद अब दीपिका को लिवर कैंसर हुआ है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। इसके बाद शोएब इब्राहिम ने यूट्यूब पर वीडियो भी डाला इस वीडियो में शोएब और दीपिका ने इसके बारे में बताया। इस खबर को जानने के बाद तमाम सेलेब्स एक्ट्रेस की सलामती की दुआ कर रहे हैं।

दीपिका का इंस्टाग्राम पोस्ट

दीपिका कक्कड़ ने आज इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है कि उन्हें सेकेंड स्टेज का कैंसर हो गया है। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा- 'जैसा कि आप सभी जानते हैं, पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की वजह से अस्पताल जाना और फिर पता लगाना कि ये लीवर में टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर है और फिर पता लगना कि ट्यूमर दूसरे स्टेज का घातक है।'

दीपिका ने आगे लिखा, 'ये हमारे अब तक के एक्सपीरियंस किया गया सबसे मुश्किल समय है, लेकिन मैं पूरी तरह से पॉजीटिव हूं, इस हालत का सामना करने और इससे और भी मजबूत होकर बाहर निकलने के लिए सोच लिया है। इंशाल्लाह! मेरा पूरा परिवार मेरे साथ है और आप सभी से प्यार और दुआएं मिल रही हैं, मैं इस सिचुएशन से भी बाहर निकलूंगी।'

ब्लॉग में भी इमोशनल हुई दीपिका

दीपिका की पोस्ट पर सेलेब्स का रिएक्शन

दीपिका कक्कड़ की गंभीर बीमारी को सुनने के बाद कई सेलेब्स ने पोस्ट कर दुआएं दी हैं। एक्ट्रेस अविका गोर ने लिखा, 'आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ दीदी', आरती सिंह ने लिखा, 'आप ठीक हो जाओंगे, प्रार्थनाएं आपके साथ हैं', टीना दत्ता ने लिखा, 'शीघ्र स्वस्थ हो जाओ।', एक्ट्रेस गौहर खान ने लिखा, 'मेरी सारी दुआएं दीपिका अल्लाह अच्छा हो, हाफिजॉ। अल्लाह आपको स्वस्थ रखे और आपको लम्बी उम्र प्रदान करे, आमीन।'

Created On :   28 May 2025 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story