अपकमिंग शो: डायरेक्टर करण जौहर के अपकमिंग शो 'द ट्रेटर्स' की हुई अनाउंसमेंट, जैसलमेर में कर रहे शूटिंग
- डायरेक्टर करण जौहर के अपकमिंग शो 'द ट्रेटर्स' की हुई अनाउंसमेंट
- सोशल मीडिया पर शेयर किया मोशन पोस्टर
- इस प्लेटफॉर्म पर आएगा शो
डिजिटल डेस्क, मुंबई। करण जौहर बॉलीवुड के बड़े फिल्म डायरेक्टर और प्राड्यूसर हैं। इसके अलावा करण जौहर का शो ‘कॉफी विद करण’ देश के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्शियल शो में से एक है। इस शो के लाखों करोड़ो फैंस हैं। वहीं इन दिनों डायरेक्टर अपकमिंग शो 'द ट्रेटर्स' की शूटिंग में बिजी हैं। इस शो के लिए जैसलमेर में शूटिंग हो रही है। एक अमेरिकन शो की तर्ज पर ये इंडियन शो बनाया जा रहा है। शो को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी अब फाइनली शो की अनाउंसमेंट करण जौहर ने सोशल मीडिया पर कर दी है। करण ने शो का मोशन पोस्टर रिलीज किय है। इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा।
यह भी पढ़े -करण जौहर के वायरल कास्टिंग कॉल से बॉलीवुड में हलचल, प्रोजेक्ट को लेकर सस्पेंस
सोशल मीडिया पर शेयर किया मोशन पोस्टर
करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने शो 'द ट्रेटर्स' की झलक शेयर करते हुए शो ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, 'यह बहुत ही खतरनाक है, आप एक आंख खुली रखकर सोएंगे! #TheTraitersOnPrime, अब @primevideoin के लिए फिल्मांकन कर रहा हूं'। करण जौहर की इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। क्या वेब सीरीज आ रही है?' दूसरे फैन ने कमेंट किया, 'बदला लेने का समय आ गया है चलो चलते हैं यार!' जबकि तीसरे फैन ने कहा, 'शुभकामनाएं! देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। यह कब रिलीज होने जा रही है??
यह भी पढ़े -‘कॉल मी बे’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर करण जौहर का मजाकिया अंदाज, 'सर' बुलाए जाने पर आपत्ति जताई
इस जगह चल रही शो की शूटिंग
करण जौहर को शो की शूटिंग इस समय जैसलमेर में चल रही है और ये शूटिंग दो हफ्तो तक चलने वाली है। बता दें कि, शो में 10 कंटेस्टेंट होंगे। कंटेस्टेंट को खेल में बने रहने के लिए कई चैलेंज पूरे करने होंगे। शो को लेकर यह भी खुलासा किया गया है कि इस शो में करण कुंद्रा, राज कुंद्रा, रफ्तार, उर्फी जावेद भी शामिल होने वाले हैं। हालांकि, कंटेस्टेंट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
यह भी पढ़े -16 साल की उम्र में जब डायरेक्टर ने सारा अली खान को घसीटा कोर्ट में, पापा सैफ और करण जौहर ने की मदद
करण जौहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट
अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो करण जौहर इस समय अपने प्रोडक्शन वेंचर देवरा और जिगरा की रिलीज का भी इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद, उनके पास सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, धड़क 2, अक्षय कुमार के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म भी है।
Created On :   17 Sept 2024 7:02 PM IST