कांस फिल्म फेस्टिवल 2025: सॉसर हैट में स्टाइलिश नजर आईं जाह्नवी कपूर, आराध्या के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन ने लूटी लाइम लाइट, तस्वीरें वायरल

सॉसर हैट में स्टाइलिश नजर आईं जाह्नवी कपूर, आराध्या के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन ने लूटी लाइम लाइट, तस्वीरें वायरल
  • सॉसर हैट में स्टाइलिश नजर आईं जाह्नवी कपूर
  • आराध्या के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन ने लूटी लाइम लाइट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इवेंट इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरूआत 13 मई से हो चुकी है। बॉलीवुड के तमाम सितारे कान्स में शिरकत कर रहे हैं। बॉलीवुड की तमामा हस्तियां अब तक यहां पहुंच चुकी हैं। अब जाह्नवी कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन का नया लुक कान्स फिल्म फेस्टिवल से सामने आया है। इस नए लुक में दोनों ही बेहद ही स्टाइलिश लुक में नजर आईं। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ उनकी बेटी आराध्या भी नजर आईं है।

रिया का इंस्टाग्राम पोस्ट

जाह्नवी कपूर इन दिनों फ्रांस में Cannes Film Festival में शिरकत कर रही हैं। वहां से उनके लगातार कई लुक दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। वहीं आज उनका एक और कान्स लुक सामने आया है, जो आपको साल 1987 और 1991 के फैशन स्टाइल के बीच लेकर जाएगा। रिया ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट लुक शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ''कान में कल रात@janhvikapoorपर@amfarगाला, अभिलेखीय वाईएसएल में,@anamikakhanna.inऔर@chopard। YSL Rive Gauche, 1987 से एक मूर्तिकला सॉसर टोपी और 1989 से एक मखमल जैकेट की विशेषता वाले एक पहनावे में यवेस सेंट लॉरेंट के मेरे पसंदीदा वर्षों को श्रद्धांजलि अर्पित करना।

कान्स में जाह्नवी का दूसरा लुक भी है बेहद क्लासी

कान्स में जाह्नवी का तीसरा लुक बेहद सुंदर और ट्रडिशनल

ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक

ऐश्वर्या पहले दिन साड़ी में नजर आईं, तो वहीं दूसरे दिन मॉर्डन बहू बनकर सभी का दिल जीत लिया। ऐश्वर्या राय बच्चन का दूसरा लुक बेहद ही मॉर्डन और स्टाइलिश रहा। ऐश्वर्या ब्लैक गाउन में नजर आईं और अपने ग्लैमरस अंदाज से सभी का दिल जीत लिया। ग्लैमरस वॉक से लेकर उनकी कान रेट कार्पेट पर प्रेजेंस ने हर किसी को एक्साइटेड कर दिया है। ग्लैमरस वॉक से पहले रेड कार्पेट की तरफ जाते समय ऐश्वर्या को बेटी आराध्या बच्चन का हाथ कसकर पकड़े देखा गया।

कान्स में एश का ट्राडिशनल अवतार

Created On :   23 May 2025 11:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story