Das Dada Death: कपिल शर्मा शो के फोटोग्राफर दास दादा के निधन पर पूरी टीम हुई भावुक, कीकू शारदा ने भी पोस्ट करके जताया दुख, कहा- बहुत याद आएंगे

कपिल शर्मा शो के फोटोग्राफर दास दादा के निधन पर पूरी टीम हुई भावुक, कीकू शारदा ने भी पोस्ट करके जताया दुख, कहा- बहुत याद आएंगे
  • कपिल शर्मा शो के फोटोग्राफर दास दादा का हुआ निधन
  • कपिल शर्मा शो की पूरी टीम हुई दुखी
  • कीकू शारदा ने जताया दुख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कपिल शर्मा शो के फेमस एसोसिएट फोटोग्राफर दास दादा का निधन हो गया है। कपिल शर्मा शो की टीम ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट करके जानकारी दी है और दास दादा को श्रद्धांजलि दी है। बता दें, दास दादा का असली नाम कृष्ण दास था। उनके निधन से कपिल शर्मा शो की पूरी टीम काफी ज्यादा दुखी है।

कपिल शर्मा शो की टीम ने जताया दुख

कपिल शर्मा शो की टीम ने दास दादा के निधन पर शोक जाहिर करते हुए एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया है। शेयर किए हुए इमोशनल वीडियो में देखा जा सकता है कि दास दादा शो में आए हुए गेस्ट्स के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ बहुत ही इमोशनल कैप्शन भी लिखा हुआ है।


कपिल शर्मा शो की टीम ने लिखा कि, 'आज दिल बहुत भारी है। हमने दास दादा को खो दिया है, जो लेंस के पीछे की आत्मा थे, जिन्होंने कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ही हमारे साथ अनगिनत खूबसूरत पलों को कैद किया। केवल एक एसोसिएट फोटोग्राफर से ज्यादा, वे हमेशा मुस्कुराते रहने वाले, हमेशा दयालु और हमेशा मौजूद रहने वाले परिवार की तरह थे। उनकी मौजूदगी सिर्फ उनके कैमरे के जरिए ही नहीं, बल्कि हमारे साथ बिताए हर पल में गर्मजोशी और रोशनी लाती थी। आपकी कमी शब्दों से परे महसूस की जाएगी, दादा। रेस्ट इन पीस। आपकी यादें हर फ्रेम और हर दिल में जिंदा रहेंगी।'

कीकू शारदा ने दी दास दादा को श्रद्धांजलि

कॉमेडियन और अभिनेता कीकू शारदा ने दास दादा के निधन पर शोक जाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। कीकू शारदा ने दास दादा की आयुष्मान खुराना के साथ डांस करते हुए फोटो शेयर की और लिखा कि हम आपको मिस करेंगे दास दादा।

यह भी पढ़े -सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में जबरन घुसा शख्स, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला किया दर्ज

Created On :   22 May 2025 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story