मेट गाला 2024: जानें कब और कहां शुरू होगा फैशन इवेंट मेट गाला 2024, कौन से सितारे होंगे शामिल, क्या होगी इस साल की थीम
- जानें कब और कहां शुरू होगा फैशन इवेंट मेट गाला 2024,
- कौन से सितारे होंगे शामिल
- क्या होगी इस साल की थीम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मेट गाला दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट में से एक है। साल 1948 में मेट गाला की शुरूआत हुई थी। मेट गाला एक हाई प्रोफाइल इवेंट है, जिसे हर साल मई के पहले हफ्ते में ऑर्गनाइज किया जाता है। इस इवेंट में सेलेब्स और फैशन आइकन रेड कार्पेट पर अपने स्टाइलिश अवतार में नजर आते हैं। हर साल दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा इसका हिस्सा बनती आई हैं, लेकिन हो सकता है कि इस बार प्रेनेंसी की वजह से दीपिका इस समारोह का हिस्सा ना बन पाए। इस बार हॉलीवुड से कौन से सितारे इस शो का हिस्सा बनेंगे इसकी जानकारी सामने आ चुकी है, लेकिन बॉलीवुड से कौन से सितारे इस शो में शामिल होंगे इसी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़े -मेट गाला के रिपोर्टर्स आलिया भट्ट को समझ बैठे ऐश्वर्या राय, वीडियो हुआ वायरल
कब है मेट गाला 2024
इस साल मेट गाला मई 6 मई के पहले सोमवार को आयोजित किया जा रहा है। कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट बेनिफिट उर्फ मेट गाला को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया जा रहा है।
मेट गाला की थीम
हर साल की तरह इस साल भी मेट गाला का आगाज बड़ी ही धूमधाम से होने जा रहा है। मेट गाला एक चैरिटेबल फैशन शो है, जो हर साल मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट, न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाता है। हर साल रेड कारपेट पर अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री के सितारे शामिल होते हैं। इस दौरान यहां सितारों का अजीबो-गरीब फैशन देखने को मिलता है। जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता रहती हैं। इस साल मेट गाला की थीम 'द गार्डन ऑफ टाइम' रखी गई है।
यह भी पढ़े -मेट गाला से सामने आया आलिया और प्रियंका का शानदार लुक, 1 लाख मोतियों से जड़ी गाउन तो 204 करोड़ के नेकपीस ने उड़ाए लोगों के होश
ये सितारें होंगे शामिल
मेट गाला 2024 शो में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड समेत कई सितारे शामिल होते हैं। इस बार जो सितारे इस शो का हिस्सा बनेंगे उनके नाम में अमेरिकन सिंगर रिहाना, सुपरमॉडल केंडल जेनर और लिली ग्लैडस्टोन का नाम शामिल है।खबोरं के अनुसार, जिउ-जित्सु प्रशिक्षक जोआकिम वैलेंटे के साथ गाला नाइट में शामिल हो सकते हैं। बुंडचेन पहले अपने पूर्व पति टॉम ब्रैडी के साथ कई मेट गैलास में शामिल हो चुकी हैं। उनके अलावा, द बेयर स्टार आयो एडेबिरी, ओलिविया रोड्रिगो, उमा थुरमन, सारा पॉलसन को देखने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़े -मेट गाला में इन सेलेब्स का लुक रहा सुपरहिट, आज भी फैंस नहीं भूल पाए हैं
Created On :   14 April 2024 2:14 PM IST