फिल्म कलेक्शन: 'मेट्रो इन दिनों' को फ्लॉप समझने की ना करें गलती, 11 रिकॉर्ड तोड़ चुकी है फिल्म, सितारे जमीन पर ने भी तीसरे वीकेंड किया शानदार कलेक्शन

- 'मेट्रो इन दिनों' को फ्लॉप समझने की ना करें गलती
- 11 रिकॉर्ड तोड़ चुकी है फिल्म
- सितारे जमीन पर ने भी तीसरे वीकेंड किया शानदार कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी 'मेट्रो इन दिनों' 4 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की गई। ओपनिंग डे पर फिल्म का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा था जिसके बाद लग रहा था कि, फिल्म फ्लॉप होने वाली है। हांलकि फिल्म को सोशल मीडिया पर शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं। वहीं अब वीकेंड़ प इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया और 11 फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज आमीर खान की फिल्म सितारे जमीन पर भी बॉक्स ऑफिस पर हर दिन शानदार कलेक्शन कर रही है। ये फिल्म अपना बजट निकाल चुकी है और मुनाफा कमा रही है।
'मेट्रो इन दिनों' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, 4.05 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और ये बढ़कर 6.81 करोड़ हो गई। वहीं तीसरे दिन फिल्म ने अपनी ही दो दिनों की कमाई को पीछे छोड़ते हुए 7.25 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। फिल्म का टोटल कलेक्शन 18.11 करोड़ रुपये हो चुका है।
'मेट्रो इन दिनों' ने तोड़े 2025 की इतनी फिल्मों के रिकॉर्ड
फिल्म ने इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों में से 11 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है।
लवयापा- 6.85 करोड़ रुपये
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 5.32 करोड़ रुपये
क्रेजी- 12.72 करोड़ रुपये
बैडऐस रविकुमार- 8.38 करोड़ रुपये
मेरे हसबैंड की बीवी- 10.35 करोड़ रुपये
फतेह- 13.35 करोड़ रुपये
चिड़िया- 8 लाख रुपये
द भूतनी- 9.57 करोड़ रुपये
केसरी वीर- 1.53 करोड़ रुपये
कंपकंपी- 1.5 करोड़ रुपये
फुले- 6.85 करोड़ रुपये
‘सितारे जमीन पर’ कलेक्शन
‘सितारे जमीन पर’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसी के साथ ये बमफाड़ कमाई कर रही है। यहां तक कि ‘मेट्रो इन दिनो’, ‘मां’, ‘एफ 1’ और ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ जैसी नई रिलीज से कड़ा मुकाबला करने के बावजूद ये फिल्म टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही है। ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 46.5 करोड़ का कारोबार किया। 15वें दिन फिल्म ने 2.4 करोड़ और 16वें दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया। ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे संडे को 6.25 करोड़ कमाए। इसी के साथ ‘सितारे जमीन पर’ का 17 दिनों की कुल कलेक्शन अब 148.80 करोड़ रुपये हो गया है।
Created On :   7 July 2025 10:32 AM IST