रैपर डिवाइन के नए गाने पर 1 दिन में 23 लाख व्यूज

23 lakh views in 1 day on rapper Devines new song
रैपर डिवाइन के नए गाने पर 1 दिन में 23 लाख व्यूज
रैपर डिवाइन के नए गाने पर 1 दिन में 23 लाख व्यूज
हाईलाइट
  • रैपर डिवाइन के नए गाने पर 1 दिन में 23 लाख व्यूज

मुंबई, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। मशहूर रैपर डिवाइन के नए सॉन्ग को पिछले 24 घंटों के दौरान यूट्यूब पर 23 लाख से अधिक व्यूज मिल गए हैं, जिसपर रैपर ने अपने फैंस को धन्यवाद कहा।

इस सॉन्ग को डिवाइन, एमसी अल्ताफ, फिनोम और स्टाइलो जी ने गाया है। वहीं लिरिक्स को डिवाइन एमसी अल्ताफ और स्टाइलो जी ने लिखा है जबकि इसका म्यूजिक पिनाकी रतन उर्फ फिनोम ने दिया है।

डिवाइन ने शनिवार को ट्वीट किया, 24 घंटों में 23 लाख।

स्टाइलो जी ने भी ट्वीट किया, 24 घंटों में 23 लाख व्यूज।

यह सॉन्ग पूरी तरह से डांस नंबर है और जिसमें बहुत ही जानदार रैप का भी इस्तेमाल किया गया है।

 

एवाईवी/आरएचए

Created On :   17 Oct 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story