ये जवानी है दीवानी के 7 साल, दीपिका ने शेयर की तस्वीरें

7 years of Yeh Jawaani Hai Deewani, Deepika shares photos
ये जवानी है दीवानी के 7 साल, दीपिका ने शेयर की तस्वीरें
ये जवानी है दीवानी के 7 साल, दीपिका ने शेयर की तस्वीरें

मुंबई, 31 मई (आईएएनएस)। यंगस्टर्स के बीच धमाल मचाने वाली फिल्म ये जवानी है दीवानी को रिलीज हुए रविवार को सात साल हो गए, जिसको याद करते हुए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने रणबीर कपूर के साथ की तस्वीरें शेयर की हैं।

पहले पोस्ट में दीपिका साटन की साड़ी पहने हुए रणबीर को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं। दूसरे में दोनों एक-दूसरे की आंखों में देखकर मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं।

दीपिका ने पोस्ट में लिखा, हमारा सबसे पहला लुक टेस्ट.. यादें मिठाई के डिब्बे की तरह होती हैं.. एक बार खुला, तो सिर्फ एक टुकड़ा नहीं खा पाओगे- नैना तलवार। ये जवानीहैदीवानीके7साल, अयान मुखर्जी, हैशटैगरणबीर कपूर हैशटैगबनी।

शेयर पोस्ट पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

एक ने पोस्ट पर कमेंट किया, ओह माय गॉड .. बनी और नैना।

एक अन्य ने लिखा, प्लीज एक ऐसी ही फिल्म और बनाइए।

फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। फिल्म में दीपिका, रणबीर, आदित्य रॉय और कल्कि हैं।

Created On :   31 May 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story