सफलता के एक दशक

A decade of success
सफलता के एक दशक
सफलता के एक दशक
हाईलाइट
  • सफलता के एक दशक

नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। किरण नादर म्यूजियम ऑफ आर्ट (केएनएमए) ने अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में इसकी संस्थापक और अध्यक्ष किरण नादर का कहना है कि रवि शर्मा और अमृता शेरगिल ये दो उनके सबसे अधिक पसंदीदा कलाकारों में से हैं।

यह देश का पहला निजी संग्रहालय है, जो संग्रहालयों या कला प्रदर्शनी में घूमने की आम विचारधाराओं के बारे में बात नहीं करता है। नादर का कहना है कि 10 साल पहले इसकी शुरुआत करते वक्त उन्हें इसकी सफलता का अंदाजा नहीं था।

उन्होंने आईएएनएस को बताया, मैंने हमेशा से यह माना है कि एक संग्रहालय चर्चा व सराहना करने और दुनिया के साथ जुड़ने के एक तरीके का संगम स्थल होना चाहिए। मैं जानती थी कि एक रोचक विषयवस्तु व जानकार टीम के साथ यह संग्रहालय अपनी प्रतिष्ठा स्थापित करने व इसे बनाए रखने में सक्षम होगा।

इन सालों में, संग्रहालय ने न्यूयॉर्क के मेट ब्रेयर (कला संग्रहालय), पेरिस में संग्रहालय सेंटर पॉम्पीडो, गुइमेट, लंदन में स्थित आर्ट गैलरी टेट मॉडर्न, माद्रिद के कला संग्रहालय रिएने सोफिया, वेनिस में स्थित कला संगठन वेनिस बिएनले में भारतीय पवेलियन के साथ सहयोग किया है, ऐसे में आने वाले समय में प्रदर्शनियों के बारे में उल्लेख करने की कोई जरूरत नहीं है। इस साल के अंत में मॉस्को में आयोजित किए जाने वाले स्टेट ट्रीट्रीकोव गैलरी में भारत भाग लेगा, जो देश के बाहर समकालीन भारतीय कला की सबसे बड़ी प्रदर्शनी होगी।

Created On :   11 March 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story