बिपाशा के घर में एक पर्सनल फोटोग्राफर

A personal photographer in Bipashas house
बिपाशा के घर में एक पर्सनल फोटोग्राफर
बिपाशा के घर में एक पर्सनल फोटोग्राफर

मुंबई, 11 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु के घर में एक पर्सनल फोटोग्राफर है। वो कोई और नहीं बल्कि उनके पति अभिनेता करण सिंह ग्रोवर हैं।

बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा किया।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, मेरे घर के पर्सनल फोटोग्राफर करण सिंह ग्रोवर और मैं पोजर।

अभिनेत्री ने एक बूमरैंग वीडियो भी साझा किया, जिसमें उनके बाल लहराते हुए दिखाई दे रही हैं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, हेयर स्विमिंग किंडा मूड। हैशटैगलवमाईसेल्फ।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिनेत्री थ्रिलर फिल्म डेंजरस में दिखाई देंगी, फिल्म में वह पति करण के साथ वापसी कर रही हैं। इसमें सुयश राय, नताशा सूरी, सोनाली राउत और नितिन अरोड़ा ने भी अभिनय किया है।

 

एवाईवी/जेएनएस

Created On :   11 Aug 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story