फिल्म सुपर 30 के एक साल पूरे, अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने यादें साझा कीं
By - Bhaskar Hindi |12 July 2020 4:00 PM IST
फिल्म सुपर 30 के एक साल पूरे, अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने यादें साझा कीं
हाईलाइट
- फिल्म सुपर 30 के एक साल पूरे
- अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने यादें साझा कीं
मुंबई, 12 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म सुपर 30 के रिलीज हुए पूरे एक साल हो गए हैं। इस मौके पर अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद किया।
अभिनेत्री ने फिल्म की कुछ तस्वीर साझा कीं।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, विश्वास नहीं हो रहा कि एक साल हो गए हैं। क्यां शानदार जर्नी थी। सुपर 30 की टीम को स्पेशल बनाने के लिए शुक्रिया।
विकास बहल द्वारा निर्देशित सुपर 30 फिल्म में बिहार में आईआईटी और इंजीनियरिंग के लिए बच्चों को कोचिंग देने वाले आनंद कुमार की कहानी दिखाई गई है। ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार की भूमिका निभाई थी।
मृणाल को आने वाली फिल्म तूफान में फरहान अख्तर और जर्सी में शाहिद कपूर के साथ देखा जाएगा।
Created On :   12 July 2020 9:30 PM IST
Tags
Next Story