आमिर खान ने बीथोवेन की बजाई धुन, अपनी कहानी को लेकर किया बड़ा ऐलान

Aamir Khan played the tune of Beethoven, made a big announcement about his story
आमिर खान ने बीथोवेन की बजाई धुन, अपनी कहानी को लेकर किया बड़ा ऐलान
बॉलीवुड आमिर खान ने बीथोवेन की बजाई धुन, अपनी कहानी को लेकर किया बड़ा ऐलान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान 28 अप्रैल को एक स्पेशल कहानी लेकर आने वाले हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह पियानो पर महान संगीतकार लुडविग वैन बीथोवेन की फर एलिस को बजाते दिख रहे हैं। यह वीडियो आमिर खान की प्रोडक्शन्स कंपनी ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की और अपने फैन्स को याद दिलाया कि वह गुरूवार को सभी फैंस के साथ कहानी साझा करने वाले हैं। उन्होंने कहा, कल मिलता हूं मैं आप लोगों को। कैप्शन में लिखा है, क्या है कहानी जानने के लिए 24 घंटे से भी कम समय। इस बीच, आमिर अपनी आगामी रिलीज लाल सिंह चड्ढा के लिए तैयार हैं, जो टॉम हैंक्स की 1994 की सुपरहिट फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में करीना कपूर खान भी लीड रोल में हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   27 April 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story