वीडियो बना दे के साथ आस्था गिल को खुशियां फैलाने की उम्मीद

Aastha Gill hopes to create happiness with video made
वीडियो बना दे के साथ आस्था गिल को खुशियां फैलाने की उम्मीद
वीडियो बना दे के साथ आस्था गिल को खुशियां फैलाने की उम्मीद

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। गायिका आस्था गिल एक मस्ती भरे वेडिंग सॉन्ग वीडियो बना दे के लिए सुख ई के साथ जुड़ी हैं और उनका यह कहना है कि उन्हें इस बात की उम्मीद है कि यह गीत कोविड-19 महामारी की आपदा की इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में आशा की किरण और थोड़ी-बहुत खुशियां लेकर आएगा।

आस्था ने कहा, मैं पहली बार सुख ई के साथ जुड़ी हूं। मुझे हमेशा से उनका गाना पसंद आया है और उनके साथ काम कर मुझे बहुत मजा आया।

वह आगे कहती हैं, यह एक वेडिंग सॉन्ग है, एक ऐसा गाना जिससे निश्चित रूप से आपके कदम थिरक उठेंगे। हमने लॉकडाउन से पहले इसे बनाया और फिल्माया है और इस मुश्किल घड़ी में जिस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत है थोड़ी सी आशा व खुशी, उम्मीद करती हूं कि वह यह गीत जरूर लेकर आएगा।

सोनी म्यूजिक इंडिया ने सोमवार को इस गाने को रिलीज किया।

Created On :   27 April 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story