अभिषेक बच्चन ने सभी से सतर्क रहने, सभी नियमों का पालन करने का आग्रह किया
- अभिषेक बच्चन ने सभी से सतर्क रहने
- सभी नियमों का पालन करने का आग्रह किया
मुंबई, 12 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अभिषेक बच्चन ने रविवार की शाम को ट्वीट कर सभी से आग्रह किया कि वे मौजूदा कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर सतर्क रहें और सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करें।
उन्होंने कहा, मेरे पिता और मैं तब तक अस्पताल में रहेंगे जब तक डॉक्टर छुट्टी नहीं देते। कृपया आप सभी सतर्क और सुरक्षित रहें। कृपया सभी नियमों का पालन करें।
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने रविवार अपराह्न् एक ट्वीट में कहा कि उनकी पत्नी ऐश्वर्य राय बच्चन और बेटी आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ऐश्वर्य और आराध्या को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वे होम क्वारंटीन में हैं। बीएमसी को स्थिति की जानकारी दे दी है और वे अपना काम कर रहे हैं। मेरी मां व परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थना के लिए धन्यवाद।
अभिषेक और उनके पिता बॉलीवुड आइकन अमिताभ बच्चन ने पहले ही ट्वीट करके बताया था के उन्हें शनिवार शाम को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। दोनों नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं।
Created On :   12 July 2020 11:00 PM IST