जेरी सीनफिल्ड के अनुसार मजेदार इंसान हैं वीर दास
मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। दिग्गज स्टैंड-अप कॉमेडियन जेरी सीनफील्ड ने हॉलीवुड अभिनेता और कॉमिक स्टार क्रिस रॉक के सामने वीर दास की तारीफ की और भारतीय हास्य अभिनेता को यह काफी कूल लगा।
एक हालिया साक्षात्कार में रॉक ने कहा कि कॉमेडी ²श्य पहले की तुलना में कहीं अधिक स्टाइलों में और विविधतापूर्ण हो चुका है। इसके जवाब में सीनफिल्ड ने कहा, मैंने इंस्टाग्राम पर नेटफ्लिक्स के प्रोमो में वीर दास नामक इस भारतीय व्यक्ति को देखा। क्या आपने देखा कि उसने हिंदी में अभिनय का अपना पार्ट कैसे किया और अंग्रेजी का हिस्सा कैसे किया? वह वास्तव में मजेदार इंसान है। नेटफ्लिक्स ने यह बहुत अच्छा काम किया, इन लोगों को हमारे सामने पेश करते रहो।
इस बातचीत से रोमांचित वीर दास ने ट्वीट किया, अगर आप मेरी तरह ही कॉमेडी फैन है, तो आप समझ सकते हैं कि यह कितना कूल है। जब जेरी सीनफिल्ड ने आपको एक पत्रिका के माध्यम से क्रिस रॉक के सामने उल्लेखित किया, वास्तव में यह एक खास दिन है।
वीर दास के तीन कॉमेडी स्पेशल शो इस स्ट्रीमिंग जाइंट पर उपलब्ध हैं, अब्रॉड अंडरस्टैंडिंग, लूजि़ंग इट और वीर दास फॉर इंडिया।
Created On :   30 May 2020 6:01 PM IST