एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी की जासूसी करवाने का आरोप!
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी आए दिन अपनी फिल्मों में किए गए जबरदस्त अभिनय को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। हाल ही में नवाजुद्दीन अपनी आने वाली फिल्म "ठाकरे" के कारण चर्चा में तो थे ही, लेकिन अब एक बड़े विवाद में फंसने के बाद एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पत्नी की जासूसी कराने के लिए प्राइवेट जासूस हायर किए थे। हाल ही में मुंबई में गिरफ्तार 11 आरोपियों ने पूछताछ में नवाजुद्दीन का नाम लिया है। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए नवाज को थाने में भी बुलाया था लेकिन वे नहीं पहुंचे। आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि इनमें से एक आदमी को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पत्नी की जासूसी के लिए फोन डिटेल्स निकलवाने के लिए हॉयर किया था। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ समन जारी किया है। पुलिस ने बताया कि ये लोग निजी जासूसी कंपनियों के लिए लोगों के फोन को रिकॉर्ड निकालते थे।
क्या है मामला ?
महाराष्ट्र पुलिस ने कॉल डेटा रिकॉर्ड में सेंध लगाने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। ठाणे क्राइम ब्रांच ने अवैध रूप से कॉल डेटा रिकॉर्ड में सेंधमारी के मामले की जांच में जुटा हुआ था, जिसमें 11 लोगों के शामिल होने का शक होने पर जांच को आगे बढ़ाते हुए क्राइम ब्रांच को इनके खिलाफ ऐसे कई सबूत मिले हैं जिसके आधार पर इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान नवाजुद्दीन का नाम लिया है। क्राइम ब्रांच ने अभी पकड़े गए इन सभी 11 आरोपियों के नाम नहीं बताए हैं। क्राइम ब्रांच का कहना है कि वो जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले से सम्बंधित जानकारी दे पाएगी।
Created On :   9 March 2018 10:46 PM IST