अभिनेत्री अमृता राव प्रेगनेंन्ट, नए पोस्ट में दिखाया बेबी बम्प
- अभिनेत्री अमृता राव प्रेगनेंन्ट
- नए पोस्ट में दिखाया बेबी बम्प
मुंबई, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री अमृता राव और उनके पति अनमोल पैरेंट्स बनने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनका नौवां महीना चल रहा है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, आपके लिए 10 महीने, पर हमारे लिए 9। सरप्राइज सरप्राइज। अनमोल और मैं अपने नौवे महीने में प्रवेश कर चुके हैं।
अभिनेत्री ने इसकी खबर देर में देने को लेकर अपने फैंस माफी भी मांगी।
उन्होंने कहा, मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं इस अच्छी खबर को अपने दोस्तों और प्रशंसकों के साथ साझा कर रही हूं। साथ ही मैं सभी लोगों से माफी मांगना चाहती हूं क्योंकि यह खबर मेरी वजह से उन लोगों के पास अब तक नहीं पहुंच सकी। लेकिन, यह खबर बिल्कुल सही है कि यह बच्चा बहुत ही जल्दी इस दुनिया में आने वाला है।
अमृता और अनमोल 2016 में वैवाहिक बंधन में बंध गए थे।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   19 Oct 2020 9:31 PM IST