फिल्म सैराट की अभिनेत्री रिंकू राजगुरु ने वेब सीरीज हंड्रेड से हिंदी उद्योग में किया डेब्यू
मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्म सैराट की अभिनेत्री रिंकू राजगुरु डिजिटल वेब सीरीज हंड्रेड के साथ हिंदी फिल्म उद्योग में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं।
इस शो में वह नेत्रा पाटिल नाम का एक किरदार निभाएंगी और उनकी भूमिका में एक्शन के साथ-साथ हंसी व ठिठोली भी देखने को मिलेगी।
रिंकू ने कहा, हंड्रेड मेरा पहला डिजिटल शो है और यह काम करने का एक शानदार अनुभव है। यह माध्यम इस समय उफान पर है और मनोरंजन के प्रमुख स्रोतों में से एक है।
हॉटस्टार स्पेशल शो में लारा दत्ता और करण वाही भी हैं।
शो के बारे में बात करते हुए रिंकू ने कहा, इस डिजिटल दुनिया का हिस्सा बनना खुशी की बात है, विशेष रूप से हॉटस्टार जैसा एक मंच, जिसकी इतनी व्यापक पहुंच है। मुझे नेत्रा के रोल की ओर इस बात ने आकर्षित किया है कि लोग प्रत्येक एपिसोड एक नया पक्ष देखेंगे।
Created On :   20 April 2020 10:30 PM IST