अभिनेत्री रुपाली सूरी कोरोना से संक्रमित

Actress Rupali Suri infected with Corona
अभिनेत्री रुपाली सूरी कोरोना से संक्रमित
अभिनेत्री रुपाली सूरी कोरोना से संक्रमित

मुंबई, 14 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री नताशा सुरी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी बहन रुपाली सुरी ने वायरस से अपने संक्रमित होने की पुष्टि की है।

रुपाली ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, मैं कोविड पॉजिटिव पाई गई हूं। मुझमें बुखार, बंद नाक और गला, गंध की कमी जैसे लक्षण दिखे थे, लेकिन इन सबके बीच में भी मैंने योगाभ्यास व ब्रीदिंग एक्सरसाइज को करना जारी रखा, हां बेशक उतना ज्यादा नहीं किया, लेकिन तन की यह बीमारी मन पर हावी न हो इसलिए खुद को सकारात्मक बनाए रखने जितना मैंने इन्हें करना जारी रखा। यह एक गंभीर बीमारी है। मुझे भी डर लग रहा है, लेकिन एक पॉजिटिव माइंड कोविड पॉजिटिव को मात दे सकता है।

रुपाली निरंतर चिकित्सकों के संपर्क में बनी हुई हैं और फिलहाल होम क्वॉरंटाइन में हैं।

उन्होंने कहा, मुझे दी गई सारी दवाएं मैं ले रही हूं और मैं ठीक हूं।

एएसएन

Created On :   15 Aug 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story