Udaipur Files: मौलाना अरशद मदनी पर जमकर बरसे कन्हैलाल का बेटा, कहा- अपराधियों और आतंकियों को बचाने का क्यों करते हैं काम ?

मौलाना अरशद मदनी पर जमकर बरसे कन्हैलाल का बेटा, कहा- अपराधियों और आतंकियों को बचाने का क्यों करते हैं काम ?
  • कन्हैया लाल के बेटे यश साहू ने मौलाना अरशद मदनी को घेरा
  • कन्हैयालाल की हत्या 28 जून 2022 को हुई
  • मेरे पिता को कितनी बेरहमी से मारा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' शुक्रवार (8 अगस्त) को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच कन्हैया लाल के बेटे यश साहू ने जमीयत-उलेमा-ए हिंद के मौलाना अरशद मदनी को घेर लिया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में रुकावट खड़ी करने वाले लोगों से परिचित है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि इस संगठन ने हर बार इस तरह की घटनाओं में शामिल अपराधियों और आतंकियों को बचाने का काम क्यों करता है? इस पर विचार किया जाना चाहिए। ये फिल्म पूरा देश देखने वाला है कि मेरे पिता को कितनी बेरहमी से मारा है। बता दे कि कन्हैयालाल की हत्या 28 जून 2022 की गई थी।

यश साहू ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ''संकटमोचक बम धमाका में भी लीगल सहायता मुहैया कराने का काम इसी संगठन ने किया है। कमलेश तिवारी हत्याकांड में भी अपराधियों को कानूनी सहायता मुहैया कराने का काम इसी संगठन ने किया। ऐसे संगठन खुले तौर पर आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, इन संगठनों को बंद किया जाना चाहिए।''

यश साहू ने कहा, ''मेरे पिता की हत्या के आरोपी जावेद को लेकर कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। जावेद इस ग्राउंड पर बेल ले रहा है कि उसके घर में कमाने वाला कोई नहीं है। देश के सबसे बड़े वकील को हायर करके सुप्रीम कोर्ट पहुंच जाता है। जावेद ने उस समय नहीं सोचा कि घर में माता-पिता हैं, उनका क्या होगा?''

यश साहू कहा, ''उदयपुर फाइल्स नाम की फिल्म मेरे पिता जी के ऊपर आधारित है। उसका कई तरह से विरोध चल रहा था। उसको हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया गया. हाई कोर्ट से फिल्म निकल चुकी है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि इसका फैसला हाई कोर्ट ही देगी। हाई कोर्ट ने फैसला दिया कि केंद्र सरकार इस पर फैसला ले कि मूवी रिलीज होगी या नहीं।''

Created On :   7 Aug 2025 6:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story