अपकमिंग फिल्म: वॉर 2 के नए गाने का टीजर हुआ रिलीज, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच दिखा डांस फेस-ऑफ

वॉर 2 के नए गाने का टीजर हुआ रिलीज, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच दिखा डांस फेस-ऑफ
  • वॉर 2 के नए गाने का टीजर हुआ रिलीज
  • ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच दिखा डांस फेस-ऑफ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ इस समय चर्चा में है। फैंस ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर को पर्दे पर एक साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था ट्रेलर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन देखने के मिला है तो वहीं कियारा का ग्लैमरस अंदाज भी देखने मिला था। वहीं कुछ दिन पहले फिल्म का पहला गाना आवन जावन रिलीज किया गया था वहीं फिल्म के दूसरे गाने 'जनाबे आली' का टीजर रिलीज हो गया है। इस गाने में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच डांस फेस-ऑफ देखने को मिल रहा है, जो एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

'जनाबे आली' का टीजर रिलीज

वॉर 2 के दूसरे गाने 'जनाबे आली' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सिर्फ एक झलक दिखाई गई है, जिसमें ऋतिक और जूनियर एनटीआर एक साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने को देखने के लिए दर्शकों को सीधे थिएटर्स का रुख करना होगा क्योंकि इस गाने की पूरी वीडियो केवल सिनेमा हॉल्स में ही दिखाई जाएगी। यशराज फिल्म की ओर से गाने के टीजर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

14 अगस्त को होगी फिल्म रिलीज

'वॉर 2' 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में वर्ल्डवाइड रिलीज होने जा रही है। एक्शन, थ्रिल और अब डांस का जबरदस्त मेल इस फिल्म को 2025 की सबसे बड़ी रिलीज बना सकता है। ऋतिक, जूनियर एनटीआर के अलावा फिल्ल में कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं।

Created On :   7 Aug 2025 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story