Huma Qureshi Cousin Brother Murdered: हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की दिल्ली में हत्या? एक्ट्रेस के पिता ने किया खुलासा, बताया कैसे हुई हत्या

- हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की दिल्ली में हत्या?
- एक्ट्रेस के पिता ने किया खुलासा
- बताया कैसे हुई हत्या
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गुरुवार रात हत्या कर दी गई है। इस खबर ने सभी के हौरान कर दिया था। खबरें हैं कि, पार्किंग को लेकर आसिफ का विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपियों ने धारदार हथियार से उन पर हमला किया। गंभीर हालत में आसिफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उनकी मृत्यु हो गई। अब एक्ट्रेस के पापा ने सलीम कुरैशी घटना पर दुख जताया है और हत्या पर खुलकर बात की है।
नुकीली वस्तु से किया हमला
आसिफ की हत्या की यह घटना दिल्ली के भोगल इलाके में हुई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बीती को रात लगभग साढ़े 10 बजे आरोपी और पीड़ित के बीच स्कूटी पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान एक आरोपी ने पीड़ित की छाती पर नुकीली वस्तु (पोकर) से हमला कर दिया, जिससे पीड़ित की मौत हो गई। मृतक का नाम आसिफ कुरैशी पुत्र इलियास कुरैशी बताया जा रहा है, जो जंगपुरा इलाके में रहते थे।
VIDEO | Delhi: One person was killed in alleged parking dispute at Jangpura Bhogal Bazar Lane under Nizamuddin Police Station limits. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/ZTgYvwPmHX
हुमा कुरैशी के पिता ने कही ये बात
आसिफ की हत्या के बाद हुमा कुरैशी के घर पर शोक है। घटना को लेकर हुमा कुरैशी के पिता सलीम कुरैशी ने दुख जताया है। हुमा कुरैशी के पिता और मृतक आसिफ के चाचा सलीम कुरैशी ने 'महज पार्किंग के लिए किसी की जान ले लेना बेहद शर्मनाक है। आसिफ ने सिर्फ इतना कहा था कि गाड़ी गेट के सामने ना लगाएं, लेकिन उन लोगों ने मिलकर उसे मार डाला'।
पिता सलीम कुरैशी ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया है। उन्होंने कहा, 'मैं घर पर सो रहा था। मुझे फोन आया कि आसिफ की हत्या हो गई है। स्कूटर हटाने के लिए आसिफ ने कहा था, इस पर लड़ाई हुई। वो दो लोग थे, जिन्होंने मिलकर आसिफ पर हमला किया'। हुमा कुरैशी के पिता सलीम कुरैशी ने बताया कि आसिफ की उम्र 42 वर्ष थी। वह रेस्टोरेंट में चिकन सप्लाई करता था। आसिफ की दो बीवी है। सलीम कुरैशी ने कहा, 'दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। फिलहाल, आसिफ के शव का पोस्टमार्टम हो रहा है। इसके बाद साफ हो जाएगा कि आखिर किस चीज से उसकी हत्या की गई है'।
Created On :   8 Aug 2025 12:10 PM IST