Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा के कैफे पर दोबारा चली गोलियां, घटना से पहले गैंगस्टर ने कॉमेडिन को लगाया फोन!

कपिल शर्मा के कैफे पर दोबारा चली गोलियां, घटना से पहले गैंगस्टर ने कॉमेडिन को लगाया फोन!
  • कपिल शर्मा के कैफे पर चली अंधाधुंध गोलियां
  • घटना से पहले गैंगस्टर ने कपिल शर्मा को लगाया फोन
  • सरे पुलिस ने दी ये अहम जानकारी

डिजिटल डेस्क, ओटावा। मशहूर कॉमेडिन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे (Surrey) में स्थित कैफे (Kap’s Cafe) पर दोबार फायरिंग हुई हैं, इसकी जिम्मेदारी कुख्यात अपराधि गोल्डी ढिल्लों ने ली है। वह खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्ग बताता है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ अज्ञात लोग कार में बैठकर कैफे पर धड़ाधड़ गोलियां बरसा रहे हैं। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

घटना से पहले गैंगस्टर ने किया कॉल

आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्डी ने एक ऑनलाइन पोस्ट में लिखा, "जय श्री राम, सत श्री अकाल, राम-राम सभी भाइयों को। आज जो फायरिंग हुई कपिल शर्मा के सरे स्थित कैप्स कैफे पर उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है। हमने इसको फोन किया था, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाई, इसलिए यह एक्शन लेना पड़ा। अगर अब भी जवाब नहीं मिला तो अगला जल्द एक्शन मुंबई में होगा।"

पुलिस अधिकरी ने दी ये जानकारी

इस घटना को लेकर सरे पुलिस सर्विस (SPS) ने कहा कि आज 7 अगस्त को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 4.40 बजे न्यूटन इलाके के 120 स्ट्रीट स्थित कारोबार परिसर में गोलियों की आवाज सुनने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को कैफे की खिड़कियों और इमारत में गोलियों के निशान पाए गए थे। हालांकि, कैफे में काम करने वाला स्टॉफ सुरक्षित है। अधिकारी ने आगे बताया कि इसी जगह 10 जुलाई को भी गोलियां चलाई गई थी।

पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए डेल्टा पुलिस डिमार्टमेंट की एक टुकड़ी और सरे पुलिस की फ्रंटलाइन इन्वेस्टिगेटिव सपोर्ट (FLIS) टीम घटनास्थल पर भेजी गई है। उन्होंने इस घटना की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों की पोस्ट की अधिकारी पुष्टि नहीं की है।

पिछली बार हुई 10 से 12 राउंड फायरिंग

इससे पहले इसी साल की 10 जुलाई को भी कॉमेडियन के कैफे पर गोलियां चलाई गई थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था। हमलावर ने कार से पिस्टल निकालकर रेस्टोंरेट पर 10 से 12 राउंड फायर किए थे। इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने कहा था कि वह कपिल के किसी बयान से नाराज था।

Created On :   7 Aug 2025 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story