Firing on Kapil Sharma Kaps Cafe: फायरिंग के बाद आया कपिल शर्मा के 'कैप्स कैफे' की टीम का बयान लिखा- 'सपनों पर हमला, लेकिन हम नहीं टूटेंगे'

फायरिंग के बाद आया कपिल शर्मा के कैप्स कैफे की टीम का बयान लिखा- सपनों पर हमला, लेकिन हम नहीं टूटेंगे
  • फायरिंग के बाद आया 'कैप्स कैफे' की टीम का बयान
  • लिखा- 'सपनों पर हमला, लेकिन हम नहीं टूटेंगे'
  • जाने क्या है पूरा मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित 'कैप्स कैफे' पर एक शख्स ने अचानक गोलियां चला दीं। बता दें कि, कपिल ने इस कैफे को हाल ही में ऑपन किया है। इस घटना ने न सिर्फ वहां के कर्मचारियों को झकझोर दिया बल्कि दुनियाभर में कपिल शर्मा के फैंस को भी चिंता में डाल दिया है। इस हमले के बाद कैफे की ओर से एक ऑफिशियल बयान जारी किया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान में टीम ने अपने डर, सदमे और हौसले का जिक्र किया है। हालंकि कपिल की तरफ से इस पर अब तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

'सपनों पर हमला, लेकिन हम नहीं टूटेंगे'

'कैप्स कैफे' ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक मैसेज शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'हमने इस कैफे को सिर्फ एक बिजनेस के रूप में नहीं, बल्कि लोगों के लिए एक सुकून भरा कोना बनाने के ख्वाब के साथ खोला था। जहां कॉफी हो, बातचीत हो और गर्मजोशी से भरा माहौल हो। लेकिन उस सपने को गोलियों की आवाज से चीर दिया गया। ये दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे को अब भी पचा नहीं पा रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।'


क्या है मामला?

कनाडा में स्थित कैप्स कैफे पर गुरुवार तड़के एक कार में बैठे शख्स ने नौ राउंड फायरिंग की। शुरुआती जांच में शक जताया जा रहा है कि ये हमला खालिस्तानी आतंकी संगठनों से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

आतंकी हरमीत सिंह ने ली हमले की जिम्मेदारी

बता दें कि, कनाडा में रहने वाला खालिस्तानी आतंकी हरमीत सिंह कपिल शर्मा के कुछ बयानों से नाराज था और उसने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। हाल ही में कपिल शर्मा ने इस कैफे को खोला है और अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ इसे चलाना शुरू किया था। बीते दिनों कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी ने इस कैफा का एक वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो में कैफे का लग्जरी लुक सामने आया था।


Created On :   11 July 2025 10:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story