Harjeet Singh Laddi: कपिल शर्मा के कैफे से लेकर पंजाब के पूर्व सीएम पर किया था आत्मघाती हमला, जानिए कौन है मोस्ट वांटेड आतंकी हरजीत सिंह लड्डी?

- कपिल शर्मा के कैफे पर गोलियां चलाई गोलियां
- इस हमले की इसने ली जिम्मेदारी
- भारत ने आतंकी हरजीत सिंह लड्डी पर इतने लाख का ईनाम
डिजिटल डेस्क, ओटावा। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली है। वह भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी है, जिस पर नेशनल इन्वेटिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने 10 लाख रूपए का ईनाम रखा है। उसने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सर्रे में बने कपिल शर्मा के कैफे पर गुरूवार को अंधाधुंध गोलियां बरसाई है।
आतंकी ने क्यों चलाई शर्मा के कैफे पर गोलियां?
बताया जा रहा है कि हरजीत सिंह कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान से नाराज था। जिसको लेकर उसने कपिल शर्मा के नए कैफे पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, लेकिन अभी तक हमले में किसी के मरने की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल इस घटना की पुलिस जांच में जुटी है। सोशल मीडिया पर इस हमले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार में बैठा एक व्यक्ति कैफे पर अंधाधुंध गोलियां बरसा रहा है।
कौन है हरजीत सिंह लड्डी?
हरजीत सिंह लड्डी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य है। सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक, आतंकी लड्डी जर्मनी का रहने वाला है। इस हमले के पहले भी उसने विश्व हिंदू परिषद नेता विकास प्रभाकर उर्फ विकास बग्गा की हत्या करवाई थी। इस केस में एनआईए ने अपनी जांच रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल प्रमुख वाधवा सिंह बब्बर और हरिजीत सिंह ने मिलकर 13 अप्रैल 2024 में पंजाब के रूपनगर जिले के नांगल इलाके में वीएचपी नेता की हत्या करवाई थी।
इस इंडियन प्लेन को बम से उड़ाया
इस आतंकी संगठन ने 23 जून 1985 में आयरलैंड में एयर इंडिया के प्लेन कनिष्क को बम से उड़ाया था। इस धमाके में 329 लोग मारे गए थे। इसके अलावा पंजाब के 12वें तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह पर भी आत्मघाती हमला कर दिया था। जिसमें उनकी मौत हो गई थी।
Created On :   10 July 2025 10:41 PM IST